सतना Airport से 7 आदिवासी महिलाओं ने भरी पहली उड़ान
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सतना एयरपोर्ट की औपचारिक शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कर दी है. भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सतना और दतिया की हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सतना एयरपोर्ट की औपचारिक शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कर दी है. भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सतना और दतिया की हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही सतना एयरपोर्ट से बोर्डिंग पास प्राप्त करने वाली सात महिलाओं ने उड़ान भरी.
नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए जनजातीय वर्ग की 7 महिलाओं को बोर्डिंग पास प्रदान किए गए. इसके बाद जेट सेवा एविएशन की पायलट मोहिंदर कौर ने सभी महिलाओं को फ्लाईओला कंपनी के प्लेन में बैठाया जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाई वैसे ही सात महिलाओं ने पायलट के साथ टेक ऑफ किया. सतना शहर की सीमा में चक्कर लगाने के बाद विमान हवाई पट्टी में लैंड किया.
महिलाओं ने लगाए भारत माता जय के नारे
बोर्डिंग पास मिलने के बाद सबसे पहले उड़ान भरने वाली 7 महिलाओं ने पायलट के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए. उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा जिस प्रकार से हम सबको महत्व दिया गया है, वो काफी सराहनीय है. ये नारी सशक्तिकरण का एक संदेश है. हम लोग इससे बेहद प्रसन्न हैं. ओला कंपनी के सीईओ आरएस सहगल ने बताया कि कंपनी की नियमित उड़ान होगी.
सप्ताह में 6 दिन मिलेगी हवाई सेवा
सतना एयरपोर्ट से हवाई सेवा भोपाल, इंदौर और सिंगरौली के लिए उपलब्ध रहेगी. प्रत्येक सप्ताह 6 दिन ये सेवा प्रदान की जाएगी. कंपनी की ओर से उड़ान का समय निर्धारित किया गया है. बुधवार वीक ऑफ के तौर पर निश्चित है. भोपाल का किराया ₹3500 तथा इंदौर का किराया 5400 रुपए तय किया गया है.
उद्योगपतियों में उत्साह
सतना से सप्ताह में 6 दिन हवाई सेवा मिलेगी इससे उद्योग जगत से जुड़े लोगों में खासा उत्साह है. उद्योगपति पवनजीत अहलूवालिया ने कहा कि ये सुविधा उपलब्ध होने से सभी को आसानी होगी. समय जाया किए बिना यात्रा सुलभ होगी.