MP NEWS : विजय शाह की कैबिनेट बैठक से अनुपस्थिति पर VD शर्मा का बयान

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे पहले, उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मंत्री शाह व्यक्तिगत कारणों से बैठक में नहीं पहुंचे होंगे।

MP NEWS : विजय शाह की कैबिनेट बैठक से अनुपस्थिति पर VD शर्मा का बयान
image source : google

भोपाल. मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे पहले, उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मंत्री शाह व्यक्तिगत कारणों से बैठक में नहीं पहुंचे होंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि विजय शाह का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी मामले की जांच करेगी। एसआईटी अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी, जिसके बाद सरकार उचित निर्णय लेगी। वीडी शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन नेताओं के अनुशासन को लेकर गंभीर है।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर के ऐतिहासिक राजबाड़ा में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि यह बैठक केवल प्रशासनिक निर्णयों तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत और लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि 21 से 31 मई तक देवी अहिल्याबाई के 'गुड गवर्नेंस' के सिद्धांतों को मनाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उमंग सिंघार के बयान पर वीडी शर्मा की प्रतिक्रिया

मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य केवल प्रशासनिक काम नहीं, बल्कि समग्र विकास की भावना को मजबूत करना है। वीडी शर्मा ने कहा, भाजपा सरकार हर क्षेत्र में कैबिनेट बैठक करके नागरिकों से जुड़ने का प्रयास करती है। यह एक ऐसी पहल है जिससे लोगों को लगता है कि सरकार उनकी है और उनके बीच मौजूद है।

सुप्रीम कोर्ट में पहले से मामला विचाराधीन है।

कोर्ट के निर्देश पर SIT का गठन हुआ है।

FIR की जांच SIT द्वारा की जाएगी।

SC का जो भी निर्णय होगा, वह सबको मान्य होगा।