प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआइआर, निरस्तगी की मांग
मामले को बताया राजनीतिक दबाव का नतीजा, जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन .प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोक नगर में दर्ज एफआइआर को निरस्त करने की मांग को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन शहर अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि गजराज लोधी और रघुराज लोधी पर हुए हमले की जानकारी जब जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को दी गई और उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की, तब यह मुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के संजान में लाया गया।

रीवा । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोक नगर में दर्ज एफआइआर को निरस्त करने की मांग को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन शहर अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि गजराज लोधी और रघुराज लोधी पर हुए हमले की जानकारी जब जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को दी गई और उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की, तब यह मुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के संजान में लाया गया।
इसके बाद इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद सरकार के दवाव में पटवारी के खिलाफ झूठी एफआइआर दर्ज की गई। ज्ञापन देने वालों में महापौर अजय मिश्रा के साथ ही कविता पांडेय, विद्यावती पटेल, गुरमीत सिंह मंगू शीला त्यागी, विमलेन्द्र तिवारी, कुंवर सिंह पटेल, विनोद शर्मा, धनेन्द्र सिंह, संदीप पटेल, शहीद मिस्त्री, लल्लन खान, वसीम राजा समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।