मैहर: रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल, किसान ने कलेक्टर से की शिकायत
अमरपाटन तहसील के ग्राम ककरा हल्का में पदस्थ पटवारी रामायण पांडेय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है रिश्वतखोरी। क्षेत्र के किसान सौरभ पटेल द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के अनुसार, पटवारी द्वारा उसके सिंचित खेत को असिंचित दर्ज करने की धमकी देकर ₹15,000 की रिश्वत ली गई। यह पूरी घटना किसान के घर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अमरपाटन तहसील के ग्राम ककरा हल्का में पदस्थ पटवारी रामायण पांडेय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है रिश्वतखोरी। क्षेत्र के किसान सौरभ पटेल द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के अनुसार, पटवारी द्वारा उसके सिंचित खेत को असिंचित दर्ज करने की धमकी देकर ₹15,000 की रिश्वत ली गई। यह पूरी घटना किसान के घर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खेत सींचा, फिर भी "असिंचित" लिखने की धमकी
किसान सौरभ पटेल का कहना है कि उसके खेत से नहर निकलती है, जिससे वह पूरी तरह सिंचित है। बावजूद इसके, पटवारी रामायण पांडेय ने रिकॉर्ड में खेत को असिंचित दिखाने की धमकी दी और सही दर्ज करने के एवज में ₹15,000 की मांग की। किसान ने यह रकम मजबूरी में पटवारी को नकद दी, जिसका CCTV फुटेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग बतौर प्रमाण मौजूद हैं।
कलेक्टर को सौंपे साक्ष्य
पीड़ित किसान ने जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए सारे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य सौंपे हैं और मांग की है कि इस तरह के भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ कठोर प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि अन्य किसानों के साथ इस तरह की ज़्यादती न हो। किसान ने यह भी बताया कि पटवारी खुद उसके घर पहुंचा था और रिश्वत ली थी।
गांव में आक्रोश, प्रशासन की ओर टकटकी
ग्राम ककरा सहित आस-पास के ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। किसान समुदाय प्रशासन से यह उम्मीद कर रहा है कि दोषी पटवारी को तत्काल निलंबित कर भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कलेक्टर कार्यालय से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।