MP NEWS : मंत्री विश्वास सारंग की मदद से लीवर बीमारी से जूझ रही 7 वर्षीय बच्ची का गुड़गांव में इलाज

राजधानी भोपाल से एक सात वर्षीय बच्ची, जो क्यूट हेपेटाइटिस नामक लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, उसकी जान बचाने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा के जरिए गुड़गांव के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया। पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का उपयोग करते हुए बच्ची को शुक्रवार को एयरलिफ्ट किया गया।

MP NEWS : मंत्री विश्वास सारंग की मदद से लीवर बीमारी से जूझ रही 7 वर्षीय बच्ची का गुड़गांव में इलाज
image source : google

भोपाल. राजधानी भोपाल से एक सात वर्षीय बच्ची, जो क्यूट हेपेटाइटिस नामक लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, उसकी जान बचाने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा के जरिए गुड़गांव के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया। पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का उपयोग करते हुए बच्ची को शुक्रवार को एयरलिफ्ट किया गया। आयुष्मान कार्डधारी होने के कारण बच्ची को इलाज और एयर एंबुलेंस सेवा दोनों मुफ्त में मिलीं।

मंत्री सांरग की मदद से एयरलिफ्ट कर भेजा गुड़गांव

नरेला विधानसभा क्षेत्र की 7 वर्षीय बच्ची, जो लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, मंत्री विश्वास सारंग की मदद से एयरलिफ्ट कर गुड़गांव के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पीडियाट्रिक लिवर यूनिट में शिफ्ट की गई है। बच्ची के परिवार ने अपनी परेशानी लेकर मंत्री से संपर्क किया था। मंत्री सारंग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची का भोपाल एम्स में इलाज प्रारंभ करवाया। जांच में पता चला कि बच्ची को ‘एक्यूट हेपेटाइटिस विद इंपेंडिंग लिवर फेलियर’ है, जिसके चलते इमरजेंसी में उसे गुड़गांव भेजना आवश्यक था।

पीएम श्री सेवा बनी संजीवनी

शुक्रवार को पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से बच्ची को गुड़गांव एयरलिफ्ट किया गया। परिवार ने मंत्री विश्वास सारंग का आभार व्यक्त किया है, जिनकी तत्परता से बच्ची को समय पर बेहतर इलाज मिल सका। भोपाल CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी और जिला स्वास्थ्य टीम की सक्रिय भूमिका और सरकार की त्वरित कार्रवाई की वजह से बच्ची को समय पर उचित उपचार मिल सका। हेल्थ सिस्टम की मुस्तैदी ने इस गंभीर स्थिति में जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाई है।