MP NEWS : मंत्री शाह के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, पटवारी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा- शाह पर दर्ज हो देश द्रोह का मुकदमा
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान देने और एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सामाजिक और सियासी विरोध के बीच अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। पटवारी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मंत्री की बर्खास्त करने को कहा है। इसके साथ उन्होंने पत्र में लिखा है कि मंत्री के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।

भोपाल. कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान देने और एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सामाजिक और सियासी विरोध के बीच अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। पटवारी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मंत्री की बर्खास्त करने को कहा है। इसके साथ उन्होंने पत्र में लिखा है कि मंत्री के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विजय शाह पर एफआईआर कराने के लिए श्यामला हिल्स थाने पहुंच गए। वहां पटवारी ने मंत्री पर एफआईआर कराने के लिए अड़ गए। भारी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उनकी शिकायत को रोचनामचा में दर्ज कर रिकार्ड इस प्रकरण को ले लिया।
पटवारी ने PM को लिखा पत्र
पटवारी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि मंत्री शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिया गया बयान, न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि भारतीय सेना की गरिमा, देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर भी खुला हमला है। यह बयान विजय शाह की संकीर्ण मानसिकता, सांप्रदायिक विद्वेष और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का भी नमूना है, जो उन्हें एक जनप्रतिनिधि, विशेषकर मंत्री के पद के लिए पूरी तरह अयोग्य सिद्ध करता है। सोफिया ने अपनी वीरता और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है।
ऐसे व्यक्तित्व पर हमला उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर प्रहार और भारतीय सेना एवं जन भावनाओं का भी अपमान है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। पीएम मोदी को लिखे पत्र में पटवारी ने कहा कि अगर शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की कार्रवाई नहीं की गई, तो मप्र कांग्रेस कमेटी पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन शुरू करेगी। हम सड़कों पर उतरकर भारतीय सेना के सम्मान और देश की एकता की रक्षा के लिए जनता की आवाज को भी बुलंद करेंगे। असहमति के इस मुखर आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी राज्य और केंद्र सरकार की होगी।
पीसीसी चीफ ने कहा कि मुझे विस्तार से यह दोहराने की आवश्यकता नहीं है। यह समय भारतीय सेना के सम्मान और देश की एकता की रक्षा का है। इसलिए, हम आपसे अपेक्षा करते हैं कि विजय शाह के अक्षम्य अपराध पर तत्काल और कठोर कार्रवाई करें।
सिंघार ने पूछा- कब लेंगे इस्तीफा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री विजय शाह के मामले में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। सिंघार ने एक्स पर लिखा जबलपुर उच्चन्यायालय ने मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दजज़् करने के आदेश दिए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पूरे घटनाक्रम को लेकर मौन हैं। ऐसे मंत्री, जो सेना का अपमान कर रहे हैं। उनके बारे में आप चुप क्यों हैं। मुख्यमंत्री जी बताए, मंत्री शाह का इस्तीफा कब लिया जाएगा।