MP NEWS : मैहर में सीवर लाइन का गड्ढा बना खतरा, हादसे का बना इंतजार
मैहर जिले के में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहा सीवर लाइन निर्माण कार्य अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी और खतरे का कारण बन गया है। एलसी इंफ्रा कंपनी द्वारा किया जा रहा यह कार्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते बड़े हादसे को न्योता दे रहा है।

मैहर. जिले के में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहा सीवर लाइन निर्माण कार्य अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी और खतरे का कारण बन गया है। एलसी इंफ्रा कंपनी द्वारा किया जा रहा यह कार्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते बड़े हादसे को न्योता दे रहा है।
हादसे को निमंत्रण दे रहा सीवर लाइन का गड्ढा
मैहर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट के चलते बनी अव्यवस्था अब जनजीवन के लिए खतरा बन गई है। सरला नगर रोड पर कचहरी के पास पिछले एक हफ्ते से बंद पड़ी सड़क को आज पैदल और दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया, लेकिन हालात अब भी खतरनाक बने हुए हैं। सड़क किनारे लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा है, जिसके पास से बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के पैदल यात्री और बाइक सवार गुजर रहे हैं।
थोड़ी सी चूक किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। न तो सुरक्षा बैरिकेडिंग है, न ही कोई चेतावनी बोर्ड। रूट डायवर्जन के तहत छोटे वाहनों को कचहरी के सामने से होकर निकाला जा रहा है, जबकि बड़े वाहनों को विवेक नगर–कटिया–बायपास से भेजा जा रहा है।
SDM ने दी चेतावनी
SDM विकास सिंह ने बताया कि उन्हें आठ दिन पहले गड्ढे की सूचना मिली थी, जिसे निर्माण एजेंसी के संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मार्ग को सुरक्षित नहीं बनाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।