भोपाल में राहुल गांधी का कैंप, संगठन को लेकर करेंगे चर्चा

मध्यप्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। हाल ही में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी जून के पहले सप्ताह में भोपाल में कैंप करेंगे, जहां वे कांग्रेस संगठन को लेकर अहम बैठक करेंगे।

भोपाल में राहुल गांधी का कैंप, संगठन को लेकर करेंगे चर्चा
image source : google

Rahul Gandhi's camp in Bhopal. मध्यप्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। हाल ही में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस बैठक में पटवारी ने संगठन में मजबूती लाने के लिए ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति की मांग की थी, जिसके बाद अब ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी जून के पहले सप्ताह में भोपाल में कैंप करेंगे, जहां वे कांग्रेस संगठन को लेकर अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर ऑब्जर्वर्स के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी

मध्यप्रदेश कांग्रेस में लंबे समय से लंबित जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है। ऑब्जर्वर की नियुक्ति के बाद पार्टी सूत्रों का कहना है कि जून महीने में ही नए जिला अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है। इसके साथ ही संगठन के सृजन और पुनर्गठन को लेकर भी जीतू पटवारी राहुल गांधी के साथ रणनीतिक विचार-विमर्श करेंगे। माना जा रहा है कि इस कैंप के बाद प्रदेश कांग्रेस में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

BJP से संपर्क रखने वाले होंगे पार्टी से बाहर

हाल ही में राहुल गांधी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भारतीय जनता पार्टी से संपर्क रखने वाले नेताओं की पहचान कर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। संगठन में निष्ठावान और परफॉर्मेंस बेस्ड नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।  इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए कांग्रेस एक ऑनलाइन रिपोर्टिंग सिस्टम तैयार कर रही है। इसके तहत नेताओं के कामकाज और प्रदर्शन की रिपोर्ट ऑनलाइन जमा की जाएगी, और इसी रिपोर्ट के आधार पर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। कांग्रेस का यह कदम संगठन में उत्तरदायित्व और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है। संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए यह रणनीति भविष्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।