ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन परियोजना की समीक्षा, भू-अर्जन कार्यों में तेजी के निर्देश
रीवा के कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अधिकांश जिलों में भू-अर्जन का कार्य पूरा हो चुका है और शेष प्रकरणों का जल्द निराकरण किया जा रहा है। रीवा से बघवार तक रेलवे लाइन बिछ चुकी है, जबकि सीधी और सिंगरौली में कार्य तेजी से चल रहा है

रीवा । कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन में सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में भू अर्जन का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
न्यायालयीन प्रकरण अथवा अन्य कारणों से जो प्रकरण शेष हैं उनका भी निराकरण तेजी से करें। सभी कलेक्टर भू अर्जन प्रकरणों के निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा करें। निर्माण कार्यों के लिए जमीन प्राप्त होने के बाद रेलवे तत्काल उस पर निर्माण कार्य शुरू करे। निर्माण कार्य में देरी होने से कई तरह की कठिनाईयाँ उत्पन्न हो जाती हैं।
रीवा से बघवार तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। सीधी जिले में शेष क्षेत्र में लाइन बिछाने का कार्य तेजी से करें। कमिश्नर ने कहा कि मुआवजा वितरण के बाद भी यदि निर्माण कार्यों में कोई बाधा डालता है तो राजस्व अधिकारी मौके पर जाकर उसका निराकरण करें।
रेलवे के अधिकारी तथा राजस्व अधिकारी समन्वय के साथ परियोजना के निर्माण कार्यों को पूरा कराएं। सीधी जिले के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि जो प्रकरण न्यायालय में दर्ज हैं उन्हें लोक अदालत के माध्यम से निराकृत करने का प्रयास करें।
भू अर्जन से प्रभावितों से सतत संपर्क करके लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं। बैठक में कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल, कलेक्टर सतना सतीश कुमार एस, कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, संबंधित जिलों के एसडीएम, रेलवे के अधिकारी जीएस मीणा, सुनील प्रजापति, आरके स्वाई, इन्द्रजीत वर्मा तथा मानसिंह मीणा उपस्थित रहे।
रीवा-सतना रेलवे लाइन के दोहरीकरण में भू अर्जन की कार्यवाही एक माह में पूरा करें
कमिश्नर ने सतना जिले के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि रीवा-सतना रेलवे लाइन के दोहरीकरण में शेष बचे 19 किलोमीटर भाग में भू अर्जन की कार्यवाही एक माह में पूरा करें। जिनमें अवार्ड पारित हो गया है उनमें सात दिन में मुआवजा राशि का वितरण कराएं।
ग्राम तपाकोठार में एसडीएम रामपुर बघेलान मौके पर जाकर सीमांकन करा दें। नागौद तहसील में लंबित 8 गांवों के भू अर्जन के प्रकरणों की सभी बाधाएं एक माह में दूर करें। सभी राजस्व अधिकारी रेल परियोजना से जुड़े प्रकरणों पर विशेष ध्यान दें।
ग्राम सड़वा, गंगवरिया और विकरा में भू अर्जन की कार्यवाही तत्परता से करें। कमिश्नर ने सिंगरौली जिले के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ भू अर्जन के प्रकरणों का निराकरण करें।
भू अर्जन से जुड़े प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही
बैठक में कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि भू अर्जन के कारण रेलवे निर्माण कार्य में कहीं भी बाधा नहीं है। भू अर्जन से जुड़े प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने ग्राम झांझ, रायखोर, पड़खुरी पवाई, पटेहरा, हर्दिहा पवाई, झलवार, ममदर, रघुनाथपुर, कोतरकला, नौढ़िया, मधुरी कोठार सहित विभिन्न ग्रामों के भू अर्जन की ग्रामवार जानकारी दी।
चितरंगी तहसील तथा देवसर तहसील में तैयार मुआवजा प्रकरणों पर कार्यवाही जारी
बैठक में कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि चितरंगी तहसील तथा देवसर तहसील में तैयार मुआवजा प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। ग्राम मऊ और जियावन के शेष प्रकरण एक माह में निराकृत कर दिए जाएंगे। कुशियारी में भूमि विवाद निराकृत करके मुआवजा राशि का वितरण कर दिया गया है।