शादी से पहले मातम, दूल्हे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, साथी गंभीर
ट्रक की टक्कर से हुई मौत, एक घायल

रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार में सामान खरीद कर वापस आ रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ जिसका उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। बाइक सवार युवक का रविवार को विवाह होना था बारात की तैयारी चल रही थी लेकिन ये खुशिया पल भर में मातम में बदल गई। बारात निकलने से पहले दूल्हे की सड़क हादसे में मौत से घर सहित परिवार में मातम छा गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दूल्हा अपने एक साथी के साथ कटरा बाजार से कपड़े में प्रेस कराकर वापस लौट रहा था, जैसे वहीं वह तुलसी नगर के पास पहुंचा पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना दोपहर लगभग 3.30 बजे की बताई गई है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार रजनीश साकेत पिता जगदीश साकेत 22 वर्ष निवासी कलवारी सड़क पर दूर जा गिरा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां चिकित्कसको ने जांच उपरांत रजनीश को मृत घोषित कर दिया। विवाह की तैयारियों के बीच दूल्हे रजनीश की मौत के बाद शादी का घर देखते ही देखते शोक स्थल में तब्दील हो गया। इस सड़क हादसे में सुरेश साकेत पिता मोतीलाल साकेत 20 वर्ष को गंभीर चोट आई है, जिसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। गढ़ पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया है, साथ दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रक को जब्त कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।