बीच-बचाव करने गए युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के देवगांव में अवैध शराब के विवाद को शांत कराने पहुंचे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

रीवा । जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवगांव में सोमवार की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद को शांत कराने पहुंचे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है मिली जानकारी अनुसार देवगांव के समीप एक दुकान में अवैध शराब की बिक्री हो रही थी, जहां शराब कारोबार में लिप्त कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे गांव के निवासी बृज बहादुर यादव उम्र 24 ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान हमलावरों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, परिजनों का आरोप है कि हमलावर इलाके में लंबे समय से अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं और पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने के कारण उनका हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई और शिकायत सेमरिया थाना में दर्ज कराई गई है, मगर आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।