एसपी ने कंट्रोल रूम में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों ली बैठक
थानों में जब्त वाहनों के निराकरण के निर्देश

रीवा। जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने गुरुवार को जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि थानो में लम्बे समय से अपराध/लावारिश हालत में जप्त शुदा वाहनों की सूची बनाकर अपने अपने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से निराकरण कराए। इसके अलावा शहर में हो रही चोरी,नकब्जनी, लूट, गोली चालन, जैसी घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुये चर्चा की गई एवं महिला संबंधी अपराधों व गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी पर जोर दिया गया। गंभीर अपराध के आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए।
रात्रि गस्त मुस्तैदी से करने व पेंडिंग अपराध/पेंडिंग चलान, महिला संबंधी अपराध, एससीएसटी के प्रकरण एवं राहत प्रकरण तथा किशोर न्यायालय के लंबित प्रकरण, गम्भीर अपराध, सीएम हेल्प लाइन, के मामले में निराकरण एवं अपराध का समय सीमा के अन्दर निकाल किये जाने के निर्देश भी दिए गए है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात विवेक कुमार लाल, नगर पुलिस अधीक्षक-1 श्रीमती रितु उपाध्याय एवं नगर पुलिस अधीक्षक-2 श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या०) श्रीमती हिमाली पाठक व जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक भी पहुंचे
समीक्षा बैठक के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक राजेश सिंह सिंह भी पहुंचे। ब्रम्हकुमारी आश्रम से बीके आरती ने भी इस बैठक में अपने विचार रखे। उन्होंने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी नशा न करने की शपथ दिलाई।