श्रेष्ठ परीक्षा 2025 हुई संपन्न 48 छात्र हुए शामिल

ज्योति स्कूल में बनाया गया था परीक्षा केन्द्र

श्रेष्ठ परीक्षा 2025 हुई संपन्न 48 छात्र हुए शामिल

रीवा। जिले में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय की श्रेष्ठ योजना के तहत आयेजित श्रेष्ठ परीक्षा 2025 रविवार को संपन्न हुई। शहर के ज्योति स्कूल में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पेन-पेपर आधारित (ऑफलाइन) मोड में आयोजित की गई। परीक्षा केन्द्र में कुल 51 परीक्षार्थियों के पंजीयन हुए थे जिनमें से 48 उपस्थित रहे। परीक्षा में 9वीं में प्रवेश के लिए 23 और 11वी में प्रवेश के लिए 25 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा की व्यवस्था और संचालन की निगरानी कर रहे सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. डीके पाठक ने बताया कि श्रेष्ठ योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर, मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिश्ता प्रदान करना है।

इसके तहत चयनित छात्रों को निजी आवासीय स्कूल में थीं से 12वीं तक की पढ़ाई, शुल्क एवं आवासीय व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक दिया गया। इस दौरान परीक्षा केन्द्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे पेयजल, बैठने की व्यवस्था, निगरानी व सुरक्षा आदि सुसंगठित रूप से की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन रीवा सहित प्रदेश के सात शहरी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मंदसौर, रतलाम आदि में किया गया।