बारिश का मौसम दिया दस्तक, नगर परिषदों में पानी निकासी की नहीं बनी व्यवस्था

कपड़ों से पटी सड़ांध मारती मारती नालिया, निकाय वना अनजान

बारिश का मौसम दिया दस्तक, नगर परिषदों में पानी निकासी की नहीं बनी व्यवस्था

राजेंद्र पयासी-मऊगंज

मऊगंज जिले में बरसात आते ही नगरों में नालियों के जाम होने का रोना हर साल देखने को मिलता है। मऊगंज जिले के नईगढ़ी मऊगंज हनुमना नगरीय प्रशासन के गलत प्रबंधन के कारण कचड़ों से नालियों के जाम होने की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती है। मीडिया का हर पहलू नगरों की बदहाली से भरा पटा रहता है।इन अवसरों पर नगरीय प्रशासन की चाक चौबंदी का मंजर देखने लायक रहता है।जगह-जगह नगर के सफाई कर्मी  नगर में चौकड़ी भरते रहते हैं बावजूद इसके नालियां बंद ही मिलती है।

स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर लाखों का बजट सफाई के नाम पर फूंका जा रहा है लेकिन फिर भी नालियों का कचरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।जैसे ही बरसात का पहला पानी गिरता है मोहल्ले में निवास करने वाले लोगों के घरों के अंदर जल भराव से हाहाकार मच जाता है। हर साल के ऐसे हालात के बाद भी समय रहते। इस वर्ष समय से पहले चेतावनी के साथ बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है लेकिन बरसात के मौसम में पानी निकासी हेतु नालियों की सफाई के कार्य में नगर प्रशासन की मुस्तैदी देखने को नहीं मिल रही है। बरसात के पूर्व पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था ना बनाए जाने के कारण इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है।

 मालूम हो कि देश के अन्य नगरीय क्षेत्रों की तरह मऊगंज जिले के  जिला मुख्यालय सहित हनुमना एवं नईगढ़ी नगर परिषद का हाल भी कुछ ऐसा ही है।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर साल सफाई का ढिंढोरा पीटने वाली इन नगर परिषदों की नालियां अभी भी जगह-जगह कचरों के ढेर से भरी पड़ी हैं।उनकी सफाई की ओर नगर प्रशासन का ध्यान अभी तक नहीं गया है जबकि बरसात ने अपनी आमद दे दी है। इस साल के पहले पानी में ही नगर मऊगंज पुराना बस स्टैंड सहित जगह-जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिली है। सफाई के नाम पर लाखों का ओरा न्यारा करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का ध्यान नगरीय कचरे के निस्तारण की ओर अभी  नहीं गया है। बरसात आ गयी है लेकिन नालियों की सफाई अभी भी नहीं हुई।नगर की सफाई के प्रति आम जनमानस द्वारा प्रशासन को बार-बार चेताने के बाद भी नगरीय प्रशासन कुण्डली मारे नालियों के जाम होने का इंतजार किए अभी भी बैठा है।

कचड़ों के कारण पनप रहे जानलेवा मच्छर-

जिले के जिला मुख्यालय नगर परिषद सहित हनुमना एवं नईगढ़ी नगर परिषदों के एक जैसे हालात हैं कचरो से पटी नालियों की सफाई न होने के कारण सड़ांध मारती नालियों में जानलेवा मच्छर पनपते रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अमले द्वारा ना तो समय-समय पर नालियों की सफाई कराई जाती और ना ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर मऊगंज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए माग की है कि बरसात पूर्व नालियों की बेहतर साफ सफाई कराई जाए जिससे बारिश के मौसम में जल भराव की स्थिति निर्मित ना होने पावे साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए जिससे जानलेवा मच्छर से होने बाली बीमारियों से बचा जा सके।