किसान संगठन की बैठक हुई संपन्न, विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की माड़ौ में बैठक में किसानों ने नहर के सीपेज से प्रभावित खेतों की जुताई और बुनाई के मुद्दे उठाए। प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन सर्वे अभी तक नहीं हुआ। तालाब की मरम्मत न होने से कई गांवों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

रीवा । राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ग्राम इकाई माड़ौ विकासखंड सिरमौर की बैठक नारायण सिंह पूर्व ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशिष्ठ अतिथि रविदत्त सिंह उपस्थित रहे। बैठक में किसानों द्वारा सुझाव दिया गया कि नहर के सीपेज के कारण जिन किसानों के खेत की बुनाई, जुताई विगत कई वर्षों से नहीं हुई है। इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था किन्तु आज तक उसका सर्वे नही कराया गया। अब खरीफ का सीजन आ गया है खेतों की जुताई हो जाएगी तो सर्वे करने में दिक्कत आएगी।
सिचाई के आखिरी समय में ग्राम कंदैला में तालाब को भरने के लिए नहर को फोड़कर तालाब को भर लिया गया किन्तु नहर की आज तक मरम्मत नही कराई गई जिसके कारण गर्मी में छोड़ा गया पानी माड़ौ, नेबूहा, कसिहाई आदि दर्जनो गांव पानी से वंचित रह गए। इस अवसर पर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अरुण प्रताप सिंह, जीतेन्द्र सिंह, मंगलेश्वर सिंह परिहार, रोहित प्रसाद पांडेय, प्रेमबहादुर सिंह, राजनारायण सिंह, अजीत सिंह, अनूप कुमार सिंह, शिव बक्स सिंह, अशोक प्रताप सिंह, अमित सिंह, रोहित सिंह, गम्भीर सिंह, हरिकेशर सिंह, अभिताभ सिंह, शिवनरेश सिंह - उपस्थित रहे।