इंदौर में बनाई गई 6.64 लाख फर्जी समग्र आईडी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि प्रदेश में 7 लाख 21 हजार फर्जी समग्र आईडी बनाई गई हैं, जिनमें से अकेले इंदौर में यह संख्या 6 लाख 64 हजार है।

इंदौर में बनाई गई 6.64 लाख फर्जी समग्र आईडी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि प्रदेश में 7 लाख 21 हजार फर्जी समग्र आईडी बनाई गई हैं, जिनमें से अकेले इंदौर में यह संख्या 6 लाख 64 हजार है। वर्मा ने कहा कि यह फर्जीवाड़ा न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश में चल रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।


वर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में इंदौर अब सिर्फ सफाई में नंबर एक नहीं, फर्जीवाड़े में भी नंबर एक बन गया है। डामर पेचवर्क घोटाला, सीवरेज घोटाला और अब समग्र आईडी घोटाले ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि आज भी हर जोन पर कर्मचारियों को बिठाकर समग्र आईडी डिलीट करवाई जा रही है। वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार, कर्नाटक और महाराष्ट्र में फर्जी वोट डाले गए हैं। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे इस मुद्दे पर ध्यान दें और सोच-समझकर यह तय करें कि वे कैसी सरकार चुनना चाहते हैं।