MP NEWS : महिलाओं के नेतृत्व में भोपाल दौरे पर PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 15 हजार महिलाएं सिंदूरी रंग की साड़ियों में उनका स्वागत करेंगी. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सीधी सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के प्रति आभार प्रकट करने का प्रतीकात्मक gesture होगा.

MP NEWS : महिलाओं के नेतृत्व में भोपाल दौरे पर PM
image source : self

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 15 हजार महिलाएं सिंदूरी रंग की साड़ियों में उनका स्वागत करेंगी. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सीधी सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के प्रति आभार प्रकट करने का प्रतीकात्मक gesture होगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में एक महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे, जो 18वीं सदी की मालवा साम्राज्य की शासिका लोक माता देवी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. भाजपा महिला मोर्चा ने कहा कि पार्टी ने 1,300 मंडलों से 15 हजार स्वयं सेविकाओं का चयन किया है, जो सिंदूरी रंग की साड़ियां पहनकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी.

महिलाओं के हाथों में सुरक्षा 

इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष कदम उठाए गए हैं. हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, जिसमें ट्रैफिक प्रबंधन भी शामिल है, पूरी तरह महिला अधिकारियों द्वारा संभाली जाएगी. इस मिशन का नेतृत्व अनुभवी आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा करेंगी. आईपीएस सोनाली मिश्रा एक मजबूत और बहु-स्तरीय सुरक्षा नेटवर्क की निगरानी करेंगी. तैनात किए गए 90 वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों में से 47 महिलाएं हैं, जिनमें चार पुलिस अधीक्षक (SP) और 11 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शामिल हैं. 

कमांड पोस्ट, निगरानी कक्ष और काफिले की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला कर्मियों के हाथों में होगी. कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए 1,500 से अधिक महिला कमांडो और 3 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाएं इस तरह समन्वित की जा रही हैं कि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. कार्यक्रम स्थल के भीतर स्थित प्रधानमंत्री के हेलिपैड की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों के पास है, जो उच्च स्तरीय अभियानों में उनके नेतृत्व को दर्शाती हैं. स्पेशल डीजी सोनाली मिश्रा समग्र सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व करेंगी, जिन्हें 6 से अधिक महिला आईपीएस अधिकारियों और करीब 36 एएसपी व डीएसपी स्तर के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा.

कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे सीसीटीवी कैमरे

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि अस्थायी लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की संख्या 75 से ज्यादा होगी. यह कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे, ताकि स्क्रीन से निगरानी हो सके. जंबूरी मैदान के आसपास रहने वालों का वेरिफिकेशन पुलिस ने शुरू कर दिया है. होटल में रुकने वालों की जानकारी मांगी जा रही है. पीएम के दौरे वाले दिन 3 हजार जवान तैनात रहेंगे. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी तैयारियों की समीक्षा की है. 

जंबूरी मैदान के आसपास नो-फ्लाई जोन

कार्यक्रम के दौरान अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भोपाल पुलिस ने उड़ने वाली वस्तुओं पर अस्थायी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. भोपाल की उपायुक्त पुलिस (इंटेलिजेंस और सुरक्षा) सोनाक्षी सक्सेना ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए जंबूरी मैदान के पांच किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाई जोन घोषित किया है. आदेश में कहा गया है, 31 मई को सुबह 6 बजे से दोपहर 4 बजे तक जंबूरी मैदान के पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य सभी प्रकार की उड़ने वाली वस्तुओं पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इन सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आदेश में आगे कहा गया है, इस आदेश का उल्लंघन कानून का उल्लंघन माना जाएगा और दोषियों के खिलाफ BNS की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सुरक्षा व्यवस्था की प्रमुख विशेषताएं

* कार्यक्रम स्थल के हर कोने पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
* एक विस्तृत सुरक्षा ग्रिड तैयार की गई है, जिसमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्लान A और प्लान B दोनों मौजूद हैं.
* जंबूरी मैदान पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं.
* प्रधानमंत्री राज्य हैंगर से सीधे हेलीकॉप्टर के माध्यम से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे.
* बारिश या खराब मौसम की स्थिति में उनका काफिला सड़क मार्ग से रवाना होगा.

यात्रियों से की गई अपील

पीएम मोदी के आगमन पर राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि 31 मई के दिन और रात के वक्त फ्लाइट के समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट परिसर में दाखिल हो जाएं. बोर्डिंग समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन सुरक्षा जांच में ज्यादा वक्त लगने का अंदेशा जताया गया है.

ट्रैफिक प्रतिबंध

* अन्य शहरों से भोपाल की ओर आने वाला ट्रैफिक बायपास रूट के माध्यम से वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा.
* किसी भी वाहन को ना तो शहर के केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी और न ही सीधे जंबूरी मैदान तक जाने की इजाजत दी जाएगी.
* अधिकृत वाहनों के लिए एक विशेष मार्ग जंबूरी रूट निर्धारित किया गया है, जो कार्यक्रम स्थल तक ले जाएगा.
* इस अवसर पर, पीएम मोदी इंदौर में मेट्रो रेल परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे, उज्जैन में Shipra नदी के किनारे नए घाटों के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे, और सिंघस्थ महापर्व 2028 की तैयारियों के लिए आधारशिला भी रखेंगे.

जंबूरी मैदान कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक व्यवस्था घोषित

प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले लोगों के लिए भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विस्तृत योजना तैयार की है. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए लगभग 5,000 बसों का प्रबंध किया गया है, लेकिन कार्यक्रम स्थल से अंतिम दूरी पैदल तय करनी होगी.

आने वाली बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था

इंदौर, खंडवा, उज्जैन, देवास, सीहोर, शाजापुर और आगर-मालवा से आने वाली बसें खजूरी सड़क, पटेल नगर और आनंद नगर में पार्क की जाएंगी. वहीं, सागर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ (ब्यावरा), गुना और अशोक नगर से आने वाली बसें पटेल नगर, मुबारकपुर जोड़ और आनंद नगर के जरिए मैदान तक पहुंचेंगी.

नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल से आने वाले वाहन 11 मील से मिसरोद रोड, एम्स, और बरखेड़ा पठानी होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्क होंगे. जबलपुर और नरसिंहपुर से आने वाले सभी वाहन 11 मील और खजूरी कला जोड़ से होकर जंबूरी मैदान पहुंचेंगे.

महात्मा गांधी चौराहा की ओर से आने वाले वाहन सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्क किए जाएंगे, जबकि गोविंदपुरा, महात्मा गांधी चौराहा, गैस गोदाम और अयप्पा मंदिर होते हुए आने वाले वाहनों को सेंट जेवियर स्कूल के सामने VIP पार्किंग में पार्किंग की सुविधा दी गई है.