Bhopal News : बदमाश जुबेर मौलाना गिरफ्तार, 6 महीने से था फरार

भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना गिरफ्तार हुआ है। वह पिछले 6 महीने से फरार था और हुलिया बदलकर छुपा हुआ था। पुलिस ने उसे मंगलवारा क्षेत्र में हाल ही में हुए गोलीकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों के साथ देर शाम गिरफ्तार किया।

Bhopal News : बदमाश जुबेर मौलाना गिरफ्तार, 6 महीने से था फरार
image source : google

भोपाल. राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर में क्राइम ब्रांच और टीलाजमालपुरा, गौतम नगर, मंगलवारा और हनुमानगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजधानी का कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना गिरफ्तार हुआ है। वह पिछले 6 महीने से फरार था और हुलिया बदलकर छुपा हुआ था। पुलिस ने उसे मंगलवारा क्षेत्र में हाल ही में हुए गोलीकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों के साथ देर शाम गिरफ्तार किया। जुबेर पर इनाम घोषित था और उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी।

बदमाश जुबैर मौलाना गिरफ्तार

भोपाल पुलिस की बड़ी सफलता में कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना को गिरफ्तार किया गया है, जो रायसेन के गैरतगंज और भोपाल के जहांगीराबाद थानों में दर्ज गंभीर मामलों में फरार चल रहा था। आरोपी के पास से पुलिस ने 4 जिंदा कारतूस, 3 धारदार हथियार और अवैध हथियार बरामद किए हैं। जुबैर पर राजधानी के थानों में 50 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजधानी के कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जुबैर के खिलाफ 50 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं।  1.जुबेर मौलाना पिता हाजी मोह. अनीस, उम्र 35 वर्ष, निवासी मकान नं. 23, बाग उमराब दूल्हा, ऐशबाग। 2.जहीर खान पिता शमशेर खान, उम्र 36 वर्ष, निवासी बिस्मिल्ला कॉलोनी, ऐशबाग। 3.सन्नी उर्फ शकील पिता मोह. अलीम, उम्र 40 वर्ष, निवासी मकान नं. 503, गौहरगंज, जिला रायसेन (हाल निवासी साहिल अपार्टमेंट, कोहेफिजा) । 4.फैसल खान पिता आमिर खान, उम्र 27 वर्ष, निवासी मकान नं. 52, जेजे शादी हाल के पास, जहांगीराबाद, भोपाल।