भोपाल के लाल परेड मैदान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का CM ने किया शुभारंभ
भोपाल के लाल परेड मैदान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ
भोपाल: लाल परेड मैदान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुभारंभ किया। वन विभाग एवं मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 'समृद्ध वन खुशहाल जन' थीम पर आधारित यह मेला 17 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। सात दिनों तक यहां विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का यहां पर आयोजन होगा। इसमें पारंपरिक नृत्य, सोलो एवं समूह गायन, योगा-शो, कथक नृत्य, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस एवं सोलो एक्टिंग, ध्रुपद गायन, कबीर वाणी, लोक नृत्य, फ्लैश मॉब, इंस्ट्रूमेंटल प्रस्तुति, पारंपरिक वैद्य कार्यशाला और ऑर्केस्ट्रा जैसी प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी। 23 दिसंबर को मेला समापन समारोह, पुरस्कार वितरण और पारंपरिक नृत्य के साथ संपन्न होगा।
17 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले मेले का उद्देश्य वनोपज, जैव विविधता संरक्षण और वन आधारित आजीविका को बढ़ावा देना है। मेला अपने आप में बेहद खास है क्योंकि यहां 350 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।
स्टॉल इस प्रकार रहेंगे
10 सरकारी स्टॉल
24 अन्य राज्यों के स्टॉल
16 प्रदर्शनी स्टॉल
136 प्राइवेट स्टॉल
और 26 फूड स्टॉल शामिल हैं।
मेले में आने वाले लोग अलीराजपुर की प्रसिद्ध दालपुनिया और बांधवगढ़ की पारंपरिक गोंडी व्यंजन का स्वाद भी ले सकेंगे। स्वास्थ्य और मनोरंजन का भी यहां खास ध्यान रखा गया है। यहां 50 ओपीडी स्टॉल आयुर्वेदिक परामर्श किड्स जोन और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोकनृत्य, संगीत और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं।
मेले का एक और बड़ा आकर्षण 19 और 20 दिसंबर को होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला है, जिसमें भारत के 17 प्रतिनिधि,नेपाल के 2 और भूटान के 1 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “लघु वनोपज हमारी शान” गान, एमएफपी-पार्क वेलनेस किट और मेले के आधिकारिक लोगो का भी विमोचन किया। वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के अनुसार, मेला जैव विविधता संरक्षण, वन आधारित व्यवसाय और स्थानीय संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उद्घाटन के दौरान खेल एंव युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमान, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वीएन अंबाडे और प्रबंध संचालक डॉ. समीता राजौर मौजूद रहेंगे.
pushpendra 
