रीवा संजय गांधी अस्पताल अग्निकांड, प्रबंधन ने फायर और इलेक्ट्रिक विभाग को थमाया 18 बिंदुओं का नोटिस, मांगा जवाब
संजय गांधी स्मारक चिकित्सालय के गायनिक ओटी में आग लगने की घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन एक्शन मोड में आ गया है. हादसे में एक नवजात के झुलसने की सूचना के बीच मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने फायर और इलेक्ट्रिकल विभाग को कड़ा नोटिस जारी किया है.
संजय गांधी स्मारक चिकित्सालय के गायनिक ओटी में आग लगने की घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन एक्शन मोड में आ गया है. हादसे में एक नवजात के झुलसने की सूचना के बीच मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने फायर और इलेक्ट्रिकल विभाग को कड़ा नोटिस जारी किया है. प्रबंधन ने घटना की तकनीकी वजह स्पष्ट करने के लिए दोनों विभागों से 18 बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
जारी नोटिस में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी और मेंटेनेंस से जुड़े गंभीर सवाल उठाए गए हैं. प्रबंधन ने पूछा है कि गायनिक ओटी की वायरिंग और स्विच बोर्ड की अंतिम जांच कब की गई थी. साथ ही यह भी स्पष्ट करने को कहा गया है कि क्या ओटी में डेडिकेटेड अर्थिंग की व्यवस्था थी और ELCB/RCCB जैसे सेफ्टी डिवाइस पूरी तरह कार्यशील थे या नहीं.नोटिस में यह सवाल भी शामिल है कि क्या ओटी में स्वीकृत लोड से अधिक बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इसके अलावा आग लगने की प्राथमिक वजह शॉर्ट सर्किट थी या फिर ओवरहीटिंग, इस पर भी तकनीकी जवाब मांगा गया है.
गौरतलब है कि नगर निगम पहले भी कई बार संजय गांधी अस्पताल को फायर एनओसी न होने को लेकर नोटिस दे चुका है. ऐसे में इस घटना ने अस्पताल की फायर और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.अब सभी की नजरें फायर और इलेक्ट्रिकल विभाग की रिपोर्ट पर टिकी हैं. देखना होगा कि 18 बिंदुओं पर दिए जाने वाले जवाबों के आधार पर जिम्मेदारी किस पर तय होती है और लापरवाही बरतने वालों पर क्या कार्रवाई की जाती है.
shivendra 
