छतरपुर कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी की फैक्ट्रियों पर छापा

कांग्रेस के पूर्व विधायक की फैक्ट्रियों पर छापा शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों में आई आयकर टीम गेट बंद कराए, किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं

छतरपुर कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी की फैक्ट्रियों पर छापा

छतरपुर :  IT की टीम ने पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी से जुड़ी दो बड़ी पत्थर फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की। यह छापेमारी सागर–कानपुर नेशनल हाईवे स्थित ढढारी के पास खजुराहो मिनरल्स और रामनपुरा रोड की गिट्टी फैक्ट्री में एक साथ की गई।

50 से अधिक वाहनों का काफिला पहुंचा

इंदौर और ग्वालियर से आयकर विभाग की टीम करीब 50 से अधिक इनोवा गाड़ियों के काफिले के साथ फैक्ट्रियों पर पहुँची। प्रवेश के बाद दोनों कंपनियों के मेन गेट बंद करवा दिए गए, ताकि कर्मचारी बाहर न निकल सकें और कोई बाहरी व्यक्ति अंदर न जा सके। इस दौरान फैक्ट्रियों के बाहर लोगों की भीड़ लग गई और ग्राहक गेट बंद मिलने पर वापस लौट गए।

पूर्व विधायक, परिजन और पार्टनर से पूछताछ

कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों ने पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी उनके रिश्तेदार भजन भैया, और बिजनेस पार्टनर राव साहब से लंबी पूछताछ की। उनकी फैक्ट्री स्टाफ के कई सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि टीम डाक्यूमेंट वित्तीय लेन-देन और उत्पादन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है।

शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से पहुंची टीमें

आयकर विभाग की टीमें शादी के स्टिकर लगे वाहनों से फैक्ट्रियों और खदानों पर पहुँचीं। हाल ही में पूर्व विधायक की बेटी की शादी हुई थी, और जांच में शामिल कई वाहनों पर अंकित संग स्वामी के स्टिकर लगे हुए थे।

अन्य कंपनियों पर भी कार्रवाई की जानकारी

आयकर विभाग की कार्रवाई सिर्फ इन दो फैक्ट्रियों तक सीमित नहीं है। पूर्व विधायक से जुड़े पत्थर की खदानों, स्कूल, और K.M. (खजुराहो मिनरल्स) फैक्ट्री पर भी कार्रवाई होने की जानकारी मिली ।