अस्पतालो मे भर्ती मरीजो को गर्मी से राहत के लिए तत्काल पहल की जाय - किसान सुब्रत
भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सुब्रत सिंह ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल सहित प्रमुख अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से निरीक्षण की मांग की है। उन्होंने गर्मी में मरीजों, चिकित्सकों व परिजनों की समस्याओं को लेकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की है। खराब बिस्तर, बंद लिफ्ट और साफ पानी जैसी जरूरी सेवाओं के सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता बताई है।

रीवा रीवा भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश प्रदेश के अध्यक्ष एव राष्ट्रीय किसान समन्वय समित के सदस्य किसान सुब्रत ने मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री , स्वास्थ्य मंत्री, सासद रीवा ,आठो विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचित विधायक, आयुक्त रीवा सभाग ,कलेक्टर से मांग कि है कि सजय गाधी अस्पताल ,गाधी मेमोरियल, जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पतालो कि व्यवस्था को सुचारू रूप प्रदान करने की कृपा करे, इस भीषण गर्मी मे बीमार व्यक्ति,चिकित्सक स्टाप नर्स, परिजन दिन रात कैसे गुजार रहे है देखने की कृपा करे ।रीवा सभाग से लोग ईलाज के लिए दूर दराज से सजय गाधी अस्पताल आते है ,मरीजो की सख्या अत्यधिक रहती है अस्पताल को संचालित करने वाले चिकित्सको के साथ एक आवश्यक बैठक कर क्या क्या दिक्कते है समस्याओ से अवगत हो उसके निराकरण के लिए सामूहिक प्रयास तत्काल किये जाय ।
अस्पतालो को सम्पूर्ण रूप से व्यवस्थित किया जा सके कृपा कर पहल करे शासन से ,सांसद, विधायक,निधियों से मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करायी जाय जिससे ईलाज करने वाले एव ईलाज करा रहे बीमार व्यक्ति को राहत मिल सके ।
इस समय भीषण गर्मी मे चिकित्सक, नर्स मरीज ,परिजन कैसे रह रहे है ,सेवाये देते है देखे ,जिनका आपरेशन होने वाला है या हो गया है ,जिनके प्लास्टर चढे है कैसे रह रहे है ?अस्पताल मे पीने का स्वच्छ जल ,ठंडा पानी की क्या व्यवस्था है ?ड्यूटी कर रहे डाक्टर, नर्स बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी, टेबिल,प्रत्येक वार्डो मे क्या है ? बिस्तर की हालत देखी जाय ,बिस्तर जो खराब है उन्हे बदला जाय । बन्द पडी लिफ्टो को चालू कराया जाय और भी जो आवश्यक हो चर्चा कर पहल की जाय सभी का सहयोग ले जिससे सभी को राहत मिल सके ।