प्रदेश के मेरिट सूची में रीवा जिले के 38 होनहार छात्रों के नाम शामिल
जिले में 10वीं में 24त्न और 12वीं के 14त्न छात्रों ने दिखाई योग्यता

रीवा माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार सुबह कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए।
पिछले साल की तुलना में इस वार दोनों कक्षाओं परिणाम सुधरा है। इस बार प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 10वीं और 12वीं को मिलाकर 38 छात्रों ने स्थान हासिल किया। 10वीं के 24 और 12वीं के 14 छात्रों ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है,पिछले साल 10वीं का रीवा का ओवरआल रिजल्ट 56.08त्न था जो इस साल बढ़कर 72.08 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं 12वीं का रिजल्ट 3.40 फीसदी सुधरा है। इस साल 64.19 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि पिछले साल 60.79 था। वहीं छात्रों ने भी व्यक्तिगत तौर पर अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश स्तर की मेरिट सूची में स्थान बनाया है। रीवा एवं मऊगंज जिले के 38 ऐसे छात्र हैं। हैं जिनके नाम प्रदेश की मेरिट सूची में हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमें उम्मीद थी कि इस बार जिले का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर होगा। शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का ही यह परिणाम रहा कि जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है। उल्लेखनीय है कि संभाग के जहां 66 छात्रों ने प्रदेश के टाप-10 में अपना स्थान बनाया है। सबसे अधिक रीवा जिले के 38 छात्र इसमें शामिल हैं। हायर सेकंडरी की परीक्षा में कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कला संकाय में मार्तड स्कूल छात्र अंकुर यादव ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। तो वहीं दूसरे स्थान पर रीवा के ही दो छात्र है। जिसमें एक मार्तंड स्कूल एक का और दूसरा दीप ज्योति स्कूल का छात्र है। इसी तरह कक्षा दस में मऊगंज के अमित पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष द्विवेदी को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। वह कुल पूर्णाक 500 में महज एक नंबर चूक गए और 499 अंक उन्हें मिले हैं।
अंकुर ने कला संकाय में किया प्रदेश में टॉप
कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अंकुर ने शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल पेश की है, अंकुर यादव शासकीय मार्तण्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के छात्र हैं और मूल रूप से रीवा जिले के चाकघाट क्षेत्र के डीह गांव से ताल्लुक रखते हैं। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ कोष्ठा गांव में रहते हैं। उनके पिता प्रमोद यादव शासकीय शिक्षक हैं और माता उर्मिला यादव गृहिणी हैं। अंकुर के बड़े भाई निखिल यादव पशु चिकित्सक बनने की पढ़ाई कर रहे हैं। बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के अंकुर ने 489 अंक अर्जित करते हुए राज्य भर में कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनका कहना है कि यह सफलता केवल स्कूल की पढ़ाई और नियमित सेल्फ स्टडी की बदौलत संभव हुई। वे प्रतिदिन छह घंटे की सघन तैयारी करते थे और पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी रुचि रखते थे। अंकुर का मानना है कि सफलता के लिए दृढ़ निश्चय और निरंतर अभ्यास सबसे जरूरी हैं। उन्होंने कहा, सरकारी स्कूल के छात्रों में भी असीम संभावनाएं होती हैं, जरूरत है तो केवल आत्मविश्वास और समर्पण की। अपनी सफलता का श्रेय अंकुर ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों को दिया है।
बिना ट्यूशन के खुद की पढ़ाई से हासिल किया मुकाम
छात्र अंकुर यादव के पिता प्रमोद यादव ने बताया कि बेटे ने बड़ी उपलब्धि हासिल की जिसके चलते पूरा परिवार खुद को गौरवन्वित महसूस कर रहा है,अंकुर ने अपना सर्वोत्तम समय पढ़ाई के लिए दिया. साइंस विषय मे अंकुर काफी तेज़ थे मगर उनका रुझान आर्ट के तरफ था, जिसके चलते परिवार ने भी उनका पूरा सहयोग किया, अंकुर को कभी भी ट्यूशन की आवश्यकता नहीं पड़ी बचपन से ही पहली कक्षा से लेकर 12 तक उन्होंने सेल्फ स्टडी की और आज एक नया मुकाम हासिल किया।
स्कूल के साथ प्रतिदिन 6 घंटे की पढ़ाई करते थे टॉपर अंकुर
छात्र अंकुर यादव ने बताया कि कला संकाय मे स्टेट लेवल पर प्रथम स्थान अर्जित करते हुए 489 अंक प्राप्त किए है,अंकुर ने बाताया की इस रैंक को हासिल करने के उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी स्कूल के आलावा घर पर ही रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करते थे,ने बधाई देने वालो को धन्यवाद कहा है उन्होने अपने जूनियर छात्रों को भी एक संदेश दिया है कहा है की वह भी लगातार प्रयासरत रहें साथ ही खेलकूद गतिविधियों रहें क्यूंकि पढ़ाई के साथ ही खेल कूद मे मेरी काफी रूचि थी।
कक्षा 10 की मेरिट सूची में इन्होंने हासिल किया स्थान
आयुष द्विवेदी अमित पब्लिक हाईस्कूल मऊगंज, सौरभ त्रिपाठी मॉडल स्कूल रीवा,अंजलि तिवारी, उमादत्त स्कूल रीवा,अनिमेश वर्मा मॉडल स्कूल रीवा,अंजलि शर्मा सेवियर पब्लिक स्कूल रीवा, प्रफुल्ल कुमार मिश्रा,सरस्वती स्कूल तिलखन,प्रसून तिवारी, हाईस्कूल खड्डा सिरमौर,सूरज केवट सरस्वती स्कूल बैकुंठपुर,वैष्णवी शुक्ला इंडियन एक्सीलेंस स्कूल रीवा,रचित मिश्रा सेंट मेरी स्कूल रीवा,सोनाक्षी पाडेय इंडियन एक्सीलेंस रीवा,गरिमा गुप्ता नोबल अकादमी रीवा,योगेश पटेल गायत्री पब्लिक स्कूल मऊगंज,अशिका द्विवेदी एमरल्ड हाइट्स हनुमना,रितिका मिश्रा अमित पब्लिक स्कूल मऊगंज,निकुंज सिंह सरस्वती स्कूल मनगवां, प्रसून तिवारी मॉडल स्कूल रीवा,शुभम तिवारी मार्तंड स्कूल क्रमांक एक,हिमानी पटेल संस्कार वैली स्कूल रीवा,खुशी द्विवेदी ज्ञान ज्योति रोझऊ रीवा,आदर्श सिंह भुर्तिया, माईवर्ल्ड एसएस कांवेंट हनुमना,निशी गुप्ता माईवर्ल्ड एसएस कांवेंट हनुमना, शौर्य प्रताप सिंह अरविंद पब्लिक स्कूल महसुआ,शिवानी पाठक चिल्ड्रन एकेडमी रीवा।
कक्षा 12 की मेरिट सूची में इन्होंने हासिल किया स्थान
कला समूह से उत्कृष्ट विद्यालय मार्तंड एक के अंकुर यादव प्रदेश में प्रथम रहे हैं। इसी स्कूल के आर्यन पांडेय एवं दीप ज्योति स्कूल के अभिषेक मिश्रा दूसरे, विद्याशिल्पी अकादमी की दिव्यांशी सिंह भदौरिया बौधे, पीके स्कूल की आयुषी शुक्ला नौवें स्थान पर रही हैं। बीएनपी स्कूल के कृष्णम पटेल दसवें नंबर पर रहे। जीव विज्ञान समूह से अस्करित सिंह बघेल बीबीएस स्कूल ने नौंवा स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य समूह से प्राची पांडेय उमावत स्कूल पांचवें, आदित्य शुक्ला मार्तड स्कूल एक ने नौंवा स्थान हासिल किया है। उमादत्त स्कूल की आस्था श्रीवास्तव दसवें स्थान पर रहीं।गणित समूह से उमादत्त स्कूल की मंदाकिनी मिश्रा तीसरे एवं आदित्य पाठक ने आठवा, अशीष पटेल दून पब्लिक स्कूल ने दसवां मार्तंड स्कूल क्रमांक एक के सात्विक सिंह ने दसवां स्थान हासिल किया।
बोर्ड परीक्षा में मेरिट में रीवा संभाग के 66 विद्यार्थियों ने बनाया स्थान
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन दोनों परीक्षाओं की प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में रीवा संभाग के 66 विद्यार्थियों ने स्थान बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 10वीं में सिंगरौली की कुमारी प्रज्ञा जायसवाल पिता विनय कुमार जायसवाल ग्लोरियस पब्लिक हाई स्कूल सिंगरौली ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रज्ञा को 500 में से 500 अंक प्राप्त हुए। 10वीं में ही मऊगंज जिले के आयुष द्विवेदी ने पिता अरूणेन्द्र कुमार द्विवेदी अमित पब्लिक हाईस्कूल मऊगंज ने 499 अंक के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सीधी जिले की कुमारी मानसी साहू पिता मंगल प्रसाद साहू गांधी हाईस्कूल सीधी ने 497 अंकों के साथ प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने मेरिट में स्थापन प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी है। श्री जामोद ने कहा है कि शीघ्र ही सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा परिणामों के संबंध में संयुक्त संचालक शिक्षा केपी तिवारी ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं में संभाग के 66 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। इनमें कक्षा 10वीं में 39 और कक्षा 12वीं में 27 विद्यार्थियों को मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफलता मिली है। कक्षा 10वीं में अकेले रीवा जिले से ही 24 विद्यार्थी प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफल हुए हैं। कक्षा 10वीं में सतना जिले के 3, सीधी जिले के 9 तथा सिंगरौली जिले के 3 विद्यार्थी शामिल हैं। कक्षा 12वीं की मेरिट सूची में रीवा जिले के 14, सतना जिले के 7, सीधी जिले के 5 तथा सिंगरौली जिले के एक विद्यार्थी ने स्थान बनाया है। इनमें मऊगंज और मैहर जिले भी शामिल हैं। संयुक्त संचालक ने बताया कि कक्षा 12वीं में कला समूह में मेरिट सूची में प्रथम तीन स्थान रीवा जिले के विद्यार्थियों को मिले हैं। रीवा जिले के अंकुर यादव पिता प्रमोद कुमार यादव शासकीय मार्तण्ड उमावि उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक ने 489 अंक प्राप्त करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आयरन पाण्डेय पिता दीपक पाण्डेय मार्तण्ड उमावि उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक ने 488 अंक के साथ तथा अभिषेक मिश्रा पिता श्री अशोक कुमार मिश्रा दीप ज्योति उमावि बरा ने 488 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है संयुक्त संचालक ने बताया कि विज्ञान समूह में सतना जिले की कुमारी प्रियल द्विवेदी पिता पुण्डरीकाक्ष द्विवेदी शासकीय कन्या उमावि अमरपाटन ने 500 में से 492 अंक प्राप्त करके प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम अंक प्राप्त किया है। हर्ष पाण्डेय पिता सुनील पाण्डेय शासकीय व्यंकट उमावि उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक सतना ने 490 अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा रीवा जिले की कुमारी मंदाकिनी पाण्डेय पिता प्रकाश नारायण पाण्डेय उमादत्त स्मृति उमावि ढेकहा रीवा ने 489 अंक के साथ मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। संयुक्त संचालक ने बताया कि कक्षा 10वीं में परीक्षा परिणाम रीवा जिले में 72 प्रतिशत, सतना में 64 प्रतिशत, सीधी जिले में 81 प्रतिशत तथा सिंगरौली जिले में 78 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम रीवा जिले में 64, सतना में 76, सीधी में 84 तथा सिंगरौली में 83 प्रतिशत रहा। संभाग के सभी जिलों में परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर हैं।