जन सुनवाई में 61 आवेदनों में हुई सुनवाई
रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें 61 आवेदनों पर सुनवाई की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने अधिकारियों को सात दिन में आवेदनों का निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में साप्ताहिक जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर तथा संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने आमजनता के 61 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी सात दिन की समय सीमा में लंबित आवेदनों का निराकरण करके इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। आवेदन पत्र में की गई कार्यवाही से आवेदक को भी अवगत कराएं। जन सुनवाई में रामप्रकाश निवासी ग्राम मगुरिहाई ने जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। एसडीएम हुजूर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। सत्येन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम मढ़ी खुर्द ने उनके पिता अजय विश्वकर्मा सैनिक 119वीं रेजिमेंट के 11 अप्रैल 2025 को शहीद होने पर अनुग्रह राशि तथा अन्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए आवेदन दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को आवेदन में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में विश्वजीत पाण्डेय निवासी ग्राम बैसा ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। ओम तिवारी निवासी ग्राम मैदानी जिला रीवा ने उनके पिता स्वर्गीय रामदत्त तिवारी की सेवाकाल में मृत्यु हो जाने के कारण अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट की स्थापना शाखा प्रभारी को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में उपचार सहायता, मजदूरी भुगतान, जमीन के सीमांकन, जमीन से अवैध कब्जा हटाने सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की गई। जन सुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।