आंधी तूफान से 11 हजार केवी लाइन गिरी, किसान समेत 2 मवेशियों की मौत
रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र के चदेह गांव में आंधी तूफान के दौरान 11 हजार केवी की बिजली लाइन गिरने से करंट लगने से एक किसान और उसकी दो भैंसों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। उन्होंने मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चदेह गांव आंधी तूफान में 11 हजार केव्ही बिजली की लाइन पोल टूटने से नीचे गिरने से एक किसान सहित दो भैस करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बता दे जवा तहसील अंतर्गत ग्राम चदेह में करंट की चपेट में आने से 59 वर्षीय किसान गोपीकृष्ण मिश्रा की मौत हो गई साथ ही उनकी दो भैंसे भी चपेट में आ गई जिनकी भी मौके पर मौत हो गई, घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिन आंधी तूफान से कई पेड़ सहित बिजली के पोल और लाइन टूट गई थी, चदेह गांव के पास से गुजर रही 11,000 केवी वोल्ट की विद्युत लाइन टूट कर जमीन पर गिर गई थी। किसान गोपी कृष्ण मिश्रा अपनी भैंसों को चराने ले जा रहे थे जो गिरे हुए तार की चपेट में आ गए जिसमे करंट दौड़ रहा था। घटना में किसान सहित दो भैसों की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यदि बिजली विभाग के जिम्मेदार समय रहते पावर सप्लाई बंद कर दिए होते तो यह हादसा नही होता। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लंबे समय से मरम्मत कार्य न कराने एवं मरम्मत कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। मृतक खेती के साथ डेयरी व्यवसाय कर अपना जीवन यापन करते थे अब उनके मृत्यु के बाद घर वालो के सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या आ गई है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मृतक के आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की है, साथ ही दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग भी उठाई है।