काम करने के नाम पर एडवांस लेकर रफूचक्कर हुआ कारीगर

विश्वविद्यालय थाना में हुई शिकायत

काम करने के नाम पर एडवांस लेकर रफूचक्कर हुआ कारीगर

रीवा । शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंतपुर गजानन पार्क के पास के रहवासी ने एक घर निर्माण करने वाले कारीगर के द्वारा की गई ठगी की शिकायत विश्वविद्यालय पुलिस से की है। पीडि़त रहवासी ने बताया कि वो अपने घर की फर्श पर टाइल्स लगवाने का कार्य अनंतपुर निवासी कारीगर रामखेलावन कुशवाहा को दिए थे, बताया गया कि दो दिन कारीगर ने काम किया फिर जरूरी कार्य बताकर बतौर एडवांश उनसे दस हजार रुपए फोन के माध्यम से ले लिया। मिस्त्री करीब दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी काम पर नहीं लौट। पीडि़त बालमुकंद मिश्रा ने बताया कि न तो उसके द्वारा फोन उठाया जा रहा है और न ही काम पर वो आया जिसके बाद उन्होने ठगी क रने वाले कारीगर की शिकायत  विश्वविद्यायल थाना में की है।