हाईटेंशन विद्युत लाइन के नीचे बनाया जा रहा अस्पताल
ग्राम बदवार में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के ऊपर से 11,000 वोल्ट का हाई टेंशन विद्युत तार गुजर रहा है, जो गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है। यह भवन दो मंजिला होने वाला है, जिससे खतरा और बढ़ गया है। ग्रामीणों और पूर्व सरपंच ने जनसुरक्षा की दृष्टि से निर्माण कार्य रोकने और विद्युत तार हटाने की मांग की है।

निर्माण स्थल के ऊपर से गुजर रहा है हाई टेंशन तार
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बदवार में बनाए जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भवन की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। जिस स्थान पर अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है, वहां से महज कुछ फीट की ऊँचाई पर 11,000 वोल्ट का हाई टेंशन विद्युत तार गुजर रहा है। यह स्थिति न केवल निर्माण कार्य को जोखिम में डाल रही है, बल्कि भविष्य में यहां कार्यरत स्टाफ और मरीजों की जान पर भी खतरा बन सकती है।
दो मंजिला भवन की योजना, खतरा और बढ़ा
जानकारी के अनुसार, इस स्वास्थ्य केंद्र को दो मंजिला बनाया जाना है। ऐसे में जैसे-जैसे निर्माण कार्य ऊँचाई की ओर बढ़ेगा, भवन के और भी करीब हाई टेंशन लाइन आ जाएगी। इससे बिजली से संबंधित गंभीर हादसे की आशंका बनी रहेगी।
जिम्मेदारों की अनदेखी पर सवाल
स्थानीय नागरिकों और पूर्व सरपंच काशीनाथ पटेल ने इस पूरे प्रकरण को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निर्माण कार्य की योजना बनाते समय बिजली तार की निकटता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को नजरअंदाज कर दिया गया।
जनसुरक्षा की मांग: निर्माण कार्य पर रोक और विद्युत तार का स्थानांतरण
ग्रामीणों और समाजसेवियों ने एक स्वर में प्रशासन से निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। साथ ही, यह भी मांग की गई है कि जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाई टेंशन लाइन को स्थानांतरित किया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना या जानमाल का नुकसान न हो।
अस्पताल स्टाफ और मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि
समाजसेवियों का कहना है कि अस्पताल एक जनहित की सेवा संस्था है और यहां कार्यरत चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और मरीजों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस परिस्थिति में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो एक बड़ी प्राकृतिक या मानवजनित दुर्घटना को टालना मुश्किल हो जाएगा।