भारत में टेस्ला की एंट्री: Model Y के साथ मुंबई से की शुरुआत

टेस्ला ने मुंबई के BKC में अपना पहला शोरूम लॉन्च कर दिया है, जहां से ग्राहक अपनी इलेक्ट्रिक SUV Model Y की बुकिंग कर सकते हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख रखी गई है।

भारत में टेस्ला की एंट्री: Model Y के साथ मुंबई से की शुरुआत

आज 15 जुलाई को मस्क ने मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक BKC में मेकर मैक्सिटी मॉल में टेस्ला ने अपना शोरूम लॉन्च कर दिया है। टेस्ला ने सबसे पहले अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV Model Y को लॉन्च किया है। आज से ही लोग इन गाड़ियों की बुकिंग कर पाएंगे। साथ ही जल्द ही टेस्ला दिल्ली समेत भारत के बड़े-बड़े शहरों में नए शोरूम शुरू करेगा।

इलेक्ट्रिक SUV 'Model Y'

कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 622 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 8 एयरबैग और लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

Model Y को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है –

  • लॉन्ग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव (AWD)

  • लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (RWD)

अमेरिकी बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत $37,490 (लगभग ₹31 लाख) से शुरू होती है, जबकि भारत में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख तय की गई है।