भाजपा नेता शुभम अवस्थी पर FIR, फर्जी डिग्री से बना था सरकारी डॉक्टर
जबलपुर में फर्जी डॉक्टरी डिग्री के सहारे सरकारी डॉक्टर बनकर सेवा देने के आरोप में बीजेपी नेता शुभम अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जबलपुर. जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने जिला कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए रविवार रात को भाजपा नेता शुभम अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि कोरोना काल के दौरान अवस्थी ने खुद को आयुष डॉक्टर बताते हुए फर्जी बीएएमएस डिग्री के आधार पर जिला अस्पताल में संविदा नियुक्ति पा ली और मरीजों का उपचार किया। शिकायत के बाद जब जांच शुरू हुई, तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
फर्जी डिग्री पर डॉक्टर की नौकरी
जबलपुर में फर्जी डॉक्टरी डिग्री के सहारे सरकारी डॉक्टर बनकर सेवा देने के आरोप में बीजेपी नेता शुभम अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर सिविल लाइंस थाना पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज की गई है। आरोप है कि कोरोना काल के दौरान अवस्थी ने खुद को आयुष डॉक्टर बताते हुए फर्जी बीएएमएस डिग्री के आधार पर जिला अस्पताल में संविदा नियुक्ति पा ली और मरीजों का उपचार किया।
ऐसे हुआ पूरा खुलासा
आवेदन शैलेंद्र बारी की तरफ से दायर परिवार में कहा गया था कि अनावेदक शुभम अवस्थी ने फर्जी डिग्री के आधार पर शासकीय विक्टोरिया अस्पताल में डॉक्टर के पद पर पदस्थ हैं। शुभम अवस्थी ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से आयुर्वेद स्नातक की कूटरचित डिग्री बनाकर नौकरी हासिल की है। डिग्री में छलपूर्वक अंकित किया गया है कि उसने शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय जबलपुर से पढ़कर यह डिग्री प्राप्त की थी।
तलाश में जुटी पुलिस
न्यायालय के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी शुभम अवस्थी के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के इस्तेमाल सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी शुभम अवस्थी फरार है और पुलिस तलाश में जुटी हुई है।