Mohan Cabinet Meeting में किसानों, छात्रों व खिलाड़ियों के लिए बड़े फैसले,मंत्री विजयवर्गीय ने दी जानकारी

नगरीय विकास एंव आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम निर्णयों की जानकारी दी। मंत्री विजयवर्गीय ने 10वीं-12वीं के सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि- प्रदेश में अब तक रिकॉर्ड 85 लाख मैट्रिक टन गेहूं उपार्जन का अनुमान है, जिसके लिए 16,472 करोड़ का भुगतान और 175 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी गई।

Mohan Cabinet Meeting में किसानों, छात्रों व खिलाड़ियों के लिए बड़े फैसले,मंत्री विजयवर्गीय ने दी जानकारी
image source : SELF

Mohan Cabinet Decision. नगरीय विकास एंव आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम निर्णयों की जानकारी दी। मंत्री विजयवर्गीय ने 10वीं-12वीं के सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि- प्रदेश में अब तक रिकॉर्ड 85 लाख मैट्रिक टन गेहूं उपार्जन का अनुमान है, जिसके लिए 16,472 करोड़ का भुगतान और 175 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी गई। जून में नरसिंहपुर और सतना में कृषि मेले आयोजित होंगे। पचमढ़ी का राष्ट्रीय स्तर पर विकास किया जाएगा। नक्सल प्रभावित जिलों में 850 पद सृजित कर मूवमेंट खत्म करने की योजना है। मऊगंज, मैहर और पांढुर्ना में खाद्य आपूर्ति कार्यालय खोले जाएंगे। दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिसमें रुबीना फ्रांसिस और कपिल परमार को एक-एक करोड़ की मंजूरी दी गई है। साथ ही, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सतना में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा।

किसानों से 81 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी

वहीं कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस साल किसानों से 81 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई है। बता दे कि इससे पहले पिछले साल 40 लाख मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया गया था। वही अभी भी 9 मई तक गेहूं खरीदी की जाएगी जबकि किसानों को 16500 करोड रुपये तक का भुगतान कर दिया गया है।

छात्रों के लिए बड़ा फैसला

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा के बाद यह जानकारी निकलकर सामने आई है। नई शिक्षा नीति के तहत जो छात्र फेल हो गए हैं, वह फिर से परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 17 जून के आसपास उनकी परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।

पचमढ़ी शहर की सीमा के भीतर स्थित वन विभाग की भूमि को वन आरक्षित भूमि से बाहर करने का प्रस्ताव था, जिस पर चर्चा की गई। इसे राजस्व विभाग को देने का निर्णय लिया गया है। होटल रिसोर्ट और अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए इसका उपयोग किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बनेंगे और पर्यटन के नक्शे पर इसे तेजी से उभरने में मदद मिलेगी।

नक्सलवाद के सफाये के लिए 850 कार्यकर्ताओं के पद मंजूर

बालाघाट मंडला डिंडोरी में नक्सलवाद के सफाये के लिए 850 कार्यकर्ताओं के पद मंजूर किए गए हैं। उन्हें हर महीने 25000 रुपये मानदेय वेतन पर रखा जाएगा।

पैरालंपिक मेडलिस्ट को 1 करोड़ रुपये

ओलंपिक विजेता टीम के सदस्य को जैसे प्रदेश में एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाती है वैसे ही दिव्यांग खिलाड़ी को भी दी जाएगी। जिन्होंने पैरा ओलंपिक में पदक प्राप्त किए हैं। ऐसे में प्रदेश के दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस राशि का सम्मान दिया जाएगा। बता दे कि अभी तक उन्हें 50 लाख रुपये राशि दी जाती थी। जिसे बढ़ाकर 1 करोड़ करने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। ऐसे में प्रदेश के पैरालंपिक मेडलिस्ट रुबीना फ्रांसिस और कपिल परमार को एक-एक करोड रुपये दिए जाएंगे।

पेंशन कार्यालय के स्टाफ को कम किए जाने का भी निर्णय

सभी जिलों के पेंशन कार्यालय के स्टाफ को कम किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। हालांकि इसके लिए केंद्रीय प्रकोष्ठ तैयार किया जाएगा।

नरसिंहपुर और सतना में कृषि समागम का आयोजन

वही नरसिंहपुर और सतना में कृषि समागम आयोजित की जाएगी। जून महीने में इसका आयोजन किया जाना है। किसानों के आय को बढ़ाने और उन्नत खेती के लिए इस तरीके का आयोजन किया जाता है।