सांची दूध के दामों में इजाफा,अब फुल क्रीम दूध मिलेगा 67 रुपये लीटर, 7 मई से लागू होंगी नई कीमत
मदर डेयरी और अमूल के बाद अब सांची ने भी झटका दिया है।सांची ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। सांची का दूध अब 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। मतलब फुल क्रीम दूध की कीमत अब 67 रुपये होगी। बढ़ी हुई कीमतें बुधवार यानी 7 मई से लागू होंगी।

Sanchi Milk Price Hike 2025. मध्यमवर्गीय और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए एक और आर्थिक बोझ की खबर आई है। मदर डेयरी और अमूल के बाद अब सांची ने भी झटका दिया है।सांची ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। सांची का दूध अब 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। मतलब फुल क्रीम दूध की कीमत अब 67 रुपये होगी। बढ़ी हुई कीमतें बुधवार यानी 7 मई से लागू होंगी। यानी अब ग्राहकों को दूध के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इसके पहले मदर डेयरी ने 30 अप्रैल और अमूल ने 1 मई को दूध के रेट बढ़ाए थे।
अमूल के बाद अब सांची दूध के बढ़े दाम
सांची दूध के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, अब 1 लीटर फुल क्रीम गोल्ड दूध 67 रुपए में मिलेगा। ये नई कीमतें 7 मई से लागू होंगी। जानकारी के मुताबिक, यह मूल्य वृद्धि सांची की सभी प्रमुख दूध वैरायटियों पर लागू होगी, जिनमें टोंड, डबल टोंड, स्टैंडर्ड और फूल क्रीम दूध शामिल हैं। नई दरें उपभोक्ताओं को दूध के पैकेटों पर दर्शाई गई होंगी। संस्था अधिकारियों के अनुसार, कच्चे दूध की खरीद कीमतें बढ़ने, पशु आहार के दामों में वृद्धि और परिवहन खर्च के चलते यह फैसला लेना पड़ा है। संस्था का कहना है कि किसानों को उचित मूल्य देने और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक हो गया था।