MP NEWS : नारायण टैक्स बयान पर बवाल, जीतू पटवारी को 10 करोड़ का मानहानि नोटिस

उज्जैन. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भाई द्वारा 10 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा गया है। मामला पटवारी के हालिया बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने एक आम सभा के दौरान कहा था कि "भोलेनाथ की नगरी में नारायण टैक्स लग रहा है।" इस टिप्पणी को आपत्तिजनक मानते हुए मुख्यमंत्री के भाई ने इसे मानहानि बताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बयान को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है और दोनों दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
नारायण टैक्स बयान पर बवाल
उज्जैन की बड़नगर तहसील में आयोजित सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। पटवारी ने सिंहस्थ को लेकर दावा किया कि उज्जैन में होटल, ठेकेदारी और शराब व्यवसाय करने वालों से 20% 'नारायण टैक्स' वसूला जा रहा है। उन्होंने इसे भोलेनाथ की नगरी के नाम पर लगाया गया टैक्स बताया। इस बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बड़े भाई नारायण यादव ने आपत्ति जताते हुए पटवारी को 10 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। नोटिस एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा के माध्यम से भेजा गया है। बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है और दोनों पक्षों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
एडवोकेट के अनुसार
एडवोकेट ने बताया कि समाजसेवी नारायण यादव 70 वर्षीय सीएम डॉ मोहन यादव के बड़े भाई हैं। वह यादव महासभा के अध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए हैं। इसलिए उन्हें 10 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि आप यह जानते थे कि जो कृत्य आप कर रहे हैं वह भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 के अंतर्गत आता है जो की एक दंडनीय अपराध है। नोटिस में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के साथ ही तत्काल 10 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति राशि अदा करने की मांग की गई है। इसके अलावा नोटिस भेजने पर आए खर्च के रूप में एक लाख रुपए अलग से मांगे गए हैं।