टाइगर फैमिली की अठखेलियां देख रोमांचित हुए लोग

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई क्षेत्र में वन्यजीव प्रेमियों को हाल ही में दुर्लभ और बेहद आकर्षक दृश्य देखने को मिला। यहां जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने एक ही स्थान पर बाघों के पूरे परिवार को देखा, जिससे वे बेहद रोमांचित हो उठे। यह दृश्य मढ़ई क्षेत्र के एक तालाब के किनारे नजर आया, जहां एक साथ पांच टाइगर दिखाई दिए। वायरल हो रहे वीडियो में एक टाइगर आराम करता नजर आ रहा है, दो टाइगर पानी पीते दिख रहे हैं, जबकि एक टाइगर तालाब के पानी में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, दो अन्य टाइगर तालाब के किनारे खड़े हुए नजर आते हैं।
पर्यटकों ने इस अद्भुत नजारे को कैमरे में कैद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई के एसडीओ अंकित जामोद ने बताया कि यह दृश्य मढ़ई क्षेत्र का ही है। उन्होंने कहा कि रिजर्व में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान बाघों सहित अन्य वन्यजीवों को देखने के अधिक मौके मिल रहे हैं। यह क्षेत्र अब वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनता जा रहा है। इन दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, विशेषकर मुंबई, दिल्ली, गुजरात जैसे राज्यों से।