प्रदेश के मेघावी विद्यार्थियों को अब अच्छी क्वालिटी के लेपटॉप खरीदकर देगी सरकार

प्रदेश के मेघावी विद्यार्थियों को अब अच्छी क्वालिटी के लेपटॉप खरीदकर देगी सरकार

प्रदेश के मेघावी विद्यार्थियों को अब अच्छी क्वालिटी के लेपटॉप सरकार खरीद कर देगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मेघावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने अंगदान करने वाले लोगों को गार्ड ऑफ ऑनर देने की घोषणा की है। कार्यक्रम का आयोजन मिंटो हॉल में किया गया था। प्रदेश में इस बार 94234 विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि दी गई। लैपटाप के लिए राशि वितरण में करीब सवा दो सौ करोड़ रुपए छात्रों की खाते में ट्रांसफर की गई। योजना के तहत मप्र से बारहवीं में 75 या उससे ऊपर अंक लाने वाले मेघावी के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि दी जाती है। पिछले साल एमपी बोर्ड के बारहवीं में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 89 हजार 710 विद्यार्थियों को तीन माह पहले प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में लैपटॉप खरीदने के लिए राशि दी गई थी। दो साल पहले इनकी संख्या 78 हजार 641 थी।

इस बार माशिमं की बारहवीं परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 94 हजार 234 के आसपास है। यह संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग 4 हजार ज्यादा है। इस बार विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि देने में सवा दो सौ करोड़ से ज्यादा खर्च किया। वहीं, शासकीय स्कूलों में बारहवीं के एक-एक टॉपर को स्कूटी देने व साइकिल वितरण का कार्यक्रम बाद में किया जाएगा।  कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह, मंत्री प्रताप सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास समनानी सहित बड़ी संख्या में बच्चे व आधिकारिक मौजूद थे।

सोलह साल पहले शुरू हुई योजना

माशिमं बारहवीं के मेघावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए राशि देने की योजना मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2009-10 में शुरू की गई थी। योजना के प्रारंभ में मेघावी विद्यार्थियों का क्राइटेरिया 85 फीसदी अंकों तक रखा गया था। इस दौरान विद्यार्थियों की संख्या भी 20 से 25 हजार के आसपास होती थी। धीरे-धीरे विद्यार्थियों के पासिंग माक्र्स भी कम किए गए। एक बार 70 फीसदी तक माक्र्स किए गए थे। वर्तमान में बारहवीं में 75 फीसदी का क्राइटेरिया है।