एटीएम में फर्जी हेल्पलाइन लिखकर किया फर्जीवाड़ा

पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में जालसाज ने स्कीमर लगाकर फर्जीवाड़ा किया। यह वारदात लगभग पांच महीना पहले हुई थी। इसकी गुपचुप तरीके से पड़ताल की जा रही थी। अब इस मामले से जुड़ा एक संदेही पुलिस के हत्थे लग गया है। उसने महिला के खाते से करीब ढ़ाई लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। रकम से उसने काफी खरीददारी भी की है। हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार गायत्री सोंगर पति लक्ष्मण सिंह सोंगर उम्र 62 साल ने शिकायत दर्ज कराई थी। वे ई-7 अरेरा कॉलोनी में रहती हैं। उन्होंने बताया कि वे 10 फरवरी को बारह नंबर मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम गई थीं। वहां पंद्रह हजार रुपए निकालते वक्त उनका एटीएम मशीन में फंस गया था।
इसके बाद टोल फ्री नंबर पर उन्होंने कॉल किया। यह नंबर एटीएम बूथ पर ही लिखा हुआ था। जैसा बोला गया, वैसा उन्होंने किया। उसके बाद एटीएम बाहर आ गया। इसके बाद अगले दो दिनों के भीतर में उनके खाते में एक दर्जन बार ट्रांजेक्शन हुए और खाते से दो लाख 46 हजार 800 रुपए उनके खाते से निकल गए।