अकेली महिला से खेत में दुष्कर्म, पीड़िता ने शहडोल में कराई FIR, आरोपी गिरप्तार

शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें कि महिला सवेरे-सवेरे खेत की निराई कर रही थी.

अकेली महिला से खेत में दुष्कर्म, पीड़िता ने शहडोल में कराई FIR, आरोपी गिरप्तार
image source : google

Shahdol News: शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें कि महिला सवेरे-सवेरे खेत की निराई कर रही थी. तभी आरोपी मनीष खान महिला को खेत में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. 

पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकालकर घर पहुंची. और परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़िता परिजनों के साथ शहडोल में शिकायत  दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिरो में अपराध दर्ज किया. और केस डायरी सिधी थाना पुलिस को सौंपी गई. 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

आरोपी मनीष खान को सीधी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके लिए धारा 64(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. शहडोल ASP अभिषेक दिवान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.