Airforce-Army से एक मुस्लिम और एक हिंदू महिला अफसर ने की प्रेस कॉनफ्रेंस, कहा- 9 टारगेट को चुना था और इन्हें तबाह किया

6-7 मई की रात 1 बजकर 44 मिनिट पर रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी की और उसमें बताया कि पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है. और 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इंडियन आर्म फोर्सेस के अधिकारियों के साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है.
देश में पहली बार सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स और आर्मी से एक मुस्लिम और एक हिंदू महिला अफसर मौजूद रहीं. आर्मी की लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा- पहलगाम हमले के षडयंत्रकारियों-अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाना जरूरी था. वो इनकार करने और आरोप लगाने में ही लिप्त रहे हैं. पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के बारे में हमें सूचना मिली कि और हमले कर सकते हैं. इन्हें रोकना जरूरी था. हमनें आतंकवाद के खिलाफ अपने अधिकारों का उपयोग किया है.
कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमनें पाकिस्तानी सेना और आम लोगों को निशाना नहीं बनाया. ऑपरेशन सिंदूर देर रात 1 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक चलाया गया.
पाकिस्तान में 3 दशकों से आतंकवादियों का निर्माण हो रहा है. हमले के बाद भी यह सामने आया है. हमने पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट को चुना था और इन्हें हमने तबाह कर दिया. यहां पर लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए हैं.