विदिशा की अरिहंत विहार कॉलोनी के पास गिरा नवनिर्मित ब्रिज का पिलर

अरिहंत विहार कॉलोनी के पास हो रहा था रेलवे ब्रिज का निर्माण. स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद. पिलर गिरने के कारण का अभी पता नहीं चला है.

विदिशा की अरिहंत विहार कॉलोनी के पास गिरा नवनिर्मित ब्रिज का पिलर

आज देर  शाम विदिशा की अरिहंत विहार कॉलोनी के सामने नवनिर्मित रेलवे ब्रिज का पिलर गिर गया जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गिरे हुए पिलर के मलबे को हटाया गया इस संबंध में विदिशा एसपी रोहित केसवानी ने बताया कि अरिहंत विहार कॉलोनी के पास रेलवे के ब्रिज का निर्माण हो रहा था जिसका एक पिलर गिर गया है पिलर किन कारणों से गिरा है इसकी जांच की जा रही है हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के मलबे को हटाया जा रहा है ।