मानसून सत्र, Day 3: मोदी के ब्रिटेन दौरे पर हंगामे के आसार, PM से जवाब चाहता है विपक्ष

संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. लोकसभा-राज्यसभा में आज भी विपक्ष के हंगामे के आसार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 5 बजे दो दिन के ब्रिटेन दौरे के लिए रवाना हुए. संसद सत्र के बीच पीएम के विदेश दौरे को विपक्ष मुद्दा बना सकता है और हंगामा कर सकता है.

मानसून सत्र, Day 3: मोदी के ब्रिटेन दौरे पर हंगामे के आसार, PM से जवाब चाहता है विपक्ष
parliament monsoon session

संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. लोकसभा-राज्यसभा में आज भी विपक्ष के हंगामे के आसार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 5 बजे दो दिन के ब्रिटेन दौरे के लिए रवाना हुए. संसद सत्र के बीच पीएम के विदेश दौरे को विपक्ष मुद्दा बना सकता है और हंगामा कर सकता है. क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष पीएम का सदन में जवाब चाहता है.

विपक्ष के कई सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिए. इसमें बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई है. AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में SIR के ‘संवैधानिक और चुनावी निहितार्थों’ पर चर्चा के लिए प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इस पर आज चर्चा हो सकती है.

मंगलवार को मानसून सत्र के दूसरे दिन बिहार में वोटर्स लिस्ट की जांच, स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) को लेकर विपक्षी सांसद ने दोनों सदनों के अंदर और बाहर विरोध किया. सांसदों ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर PM के जवाब और सदन में चर्चा की भी मांग की है. 

32 दिन का मानसून सत्र

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक यानि 32 दिन चलेगा. कुल 32 दिन में 18 बैठकें, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी.

नए बिल होंगे पेश

केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी. इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं.


पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होगी. कमेटी ने 285 सुझाव दिए हैं. 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा.