MP NEWS : परिजनों के सामने डॉक्टर की पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई
शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली बात पर पुलिसकर्मियों ने एक डॉक्टर को उनकी पत्नी और पिता के सामने बेरहमी से पीट दिया।

शहडोल. जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. के साथ पुलिस ने बर्बरता की। घटना उस वक्त हुई जब डॉक्टर देर रात अपने निजी वाहन से घर लौट रहे थे।
छोटी सी बात पर मच गया बवाल
शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली बात पर पुलिसकर्मियों ने एक डॉक्टर को उनकी पत्नी और पिता के सामने बेरहमी से पीट दिया। दरअसल, सोहागपुर थाने के प्रधान आरक्षक हरेंद्र सिंह और एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी ने डॉ. को रोककर पूछताछ शुरू कर दी और देर रात सड़क पर होने की वजह पूछी। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। शोर सुनकर डॉ. द्विवेदी की पत्नी और पिता भी बाहर आ गए। परिजनों का आरोप है कि तभी पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर को जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने मिलकर डॉ. द्विवेदी को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। घटना डॉक्टर के परिजनों के सामने हुई, जिससे उन्हें मानसिक आघात भी पहुंचा। डॉ. द्विवेदी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाने ले जाकर लात-घूंसों से पीटा
डॉ. द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि सोहागपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन कार से घसीटकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान उनका फोन और गाड़ी की चाबी भी छीन ली गई। डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने खुद को जिला अस्पताल का चिकित्सक बताया, लेकिन पुलिस ने सुनने के बजाय मारपीट शुरू कर दी। घटना उनकी पत्नी और पिता के सामने हुई, जिससे परिवार को सार्वजनिक रूप से अपमान झेलना पड़ा। जब उनकी पत्नी बीच-बचाव करने आईं, तो उन्हें भी धक्का दिया गया। इसके बाद डॉक्टर को जबरदस्ती थाने ले जाया गया, जहां दोबारा लात-घूंसों से पिटाई की गई।
दोनों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉक्टर का आरोप है कि पुलिस वालों ने उनकी पत्नी और पिता के सामने ही उनकी पिटाई की। वहीं पुलिस का कहना है कि डॉ. द्विवेदी ने खुद ही झगड़ा शुरू किया और इस दौरान एक पुलिस अधिकारी की वर्दी फाड़ दी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शहडोल एसपी से मिली जानकारी
शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने सिर्फ रात में सड़क पर खड़े होने का कारण पूछा था, जिस पर डॉक्टर ने कथित तौर पर बदसलूकी की और झगड़ा शुरू हो गया। उन्होंने यह भी माना कि इस दौरान पुलिस द्वारा मारपीट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल, डॉक्टर की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन मामले की जांच जारी है। एएसपी ने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।