SGMH रीवा में मासूम के शव को चलती एम्बुलेंस से उतरवाया, मानवता शर्मसार

रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक मासूम बच्चे की मौत के बाद जब परिजन उसका शव एम्बुलेंस से रामपुर बघेलान ले जा रहे थे, तभी अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने चलती एम्बुलेंस को रोक कर शव को नीचे उतरवा दिया।

SGMH रीवा में मासूम के शव को चलती एम्बुलेंस से उतरवाया, मानवता शर्मसार

रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दरसअल एक मासूम बच्चे की मौत के बाद जब परिजन उसका शव रामपुर बघेलान ले जाने के लिए एम्बुलेंस से रवाना हुए तभी अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने चलती एम्बुलेंस को रुकवा कर बच्चे के शव को नीचे उतरवा दिया.

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने एम्बुलेंस चालक को 2000 रुपये देकर शव ले जाने की बात की थी। लेकिन अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वह एम्बुलेंस अनधिकृत थी और चालक ने गलत तरीके से पैसे वसूले थे। इस पूरी घटना के दौरान परिजनों की हालत बेहद खराब थी।

यह भी पढ़े- स्क्रब वायरस और वायरल फीवर का प्रकोप, प्रतिदिन 100 से ज्यादा रोगी हो रहे भर्ती

जिससे वो कुछ सोचने समझने की हालत में ही नहीं थे.हालंकि शव को नीचे उतरवाने के बाद प्रबंधन द्वारा अस्पताल में मौजूद शव वाहन से बच्चे के शव को ले जाने की व्यवस्था की गई. हालाँकि परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चे का सही ढंग से इलाज नहीं किया गया, जिससे उसकी जान गई।

यह भी पढ़े- मनगवां में जल संरक्षण को नया रूप, तिवनी में बनेगा अटल बिहारी सरोवर

मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना से कई सवाल खड़े होते हैं की अगर एम्बुलेंस अनधिकृत थी तो उसे अस्पताल परिसर में प्रवेश कैसे मिला? इसके अलावा क्या किसी शव को इस तरह बीच रास्ते में रोककर उतार देना कोई मानवता है? वहीँ अस्पताल प्रबंधन ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन घटना ने कहीं न कहीं अस्पताल की संवेदनशीलता और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।