बिजली बंद होने पर भड़के रहवासियों ने कार्यालय में की तोड़फोड़

देर रात एमपीईबी कार्यालय में हंगामा व कर्मचारियों से भी मारपीट

बिजली बंद होने पर भड़के रहवासियों ने कार्यालय में की तोड़फोड़

रीवा। शहर में बिजली आपूर्ति की अनियमितता और लापरवाही को लेकर आम नागरिकों का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा। शुक्रवार देर रात अमहिया थाना क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी के पास स्थित मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अंधेरे में घंटों तक परेशान रहवासी बड़ी संख्या में विभाग के दफ्तर पहुँच गए। असंतोष इतना गहरा था कि देखते ही देखते वहां तनाव का माहौल बन गया और मामला हंगामे व तोड़फोड़ तक जा पहुँचा। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 11 बजे से अमहिया क्षेत्र और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। भीषण गर्मी में पंखा और कूलर बंद हो जाने से लोगों को भारी दिक्कतें होने लगीं। शुरुआत में लोगों ने तकनीकी खराबी मानकर इंतजार किया, लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी जब आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो रहवासी आक्रोशित हो उठे।

रात करीब 1 बजे के आसपास करीब 40-50 लोग विद्युत विभाग के दफ्तर पहुँच गए और जवाब माँगने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जवाब नहीं मिलने पर लोगों ने कार्यालय परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ ही देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि भीड़ में मौजूद कुछ उपद्रवियों ने दफ्तर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, कुर्सियाँ फेंकी और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की। हंगामे को देखते हुए कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुँच गए और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अधिकारियों का रवैया बेहद असंवेदनशील था और यही गुस्से की वजह बना। घटनास्थल पर मौजूद कुछ युवकों ने बाइक और कार से भागने की कोशिश की लेकिन अफरा-तफरी में कई वाहन वहीं छोड़ दिए गए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। और आगे की कार्रवाई कर रही है।