कार में लोड कर रीवा आ रही गांजे की खेप पकड़ाई,दो तस्कर गिरफ्तार, 2.93 क्विंटल गांजा जब्त
आरोपियों से मनगवां पुलिस कर रही पूछतांछ

रीवा। जिले के मंनगवा थाना पुलिस ने एक नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। बता दे कार से गांजा की तस्करी करते मनगवां पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 2 क्विंटल 93 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 44 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध गांजा तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछतांछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि अमवा नहर के पास कार सवार दो युवक गांजा की सप्लाई के लिए आए हुए है, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
कार की तलाशी पर पुलिस को अलग-अलग पैकेट में करीब तीन क्विंटल गांजा मिला है। पुलिस ने मामले में आरोपी शुभम जायसवाल उर्फ गोलू पिता मुद्रिका जायसवाल 25 वर्ष निवासी इटौरा बायपास थाना विश्वविद्यालय व अरुण मिश्रा पिता रामलखन मिश्रा 45 साल निवासी सिरकनी थाना रायपुर कर्चुलियान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गांजा की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है, पकड़े गए आरोपी उक्त गंाजा कहा से और किससे लाए थे, इसकी जानकारी आरोपियों से पुलिस लगा रही है। संभावना है कि अवैध गांजा कारोबार से जुड़े अन्य आरोपी सामने आ सकते है,जिसे लेकर जल्द ही पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।
छत्तीसगढ़ या उड़ीसा से खेप आने की आशंका
मिली जानकारी अनुसार आशंका जाहिर की जा रही है कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ या उड़ीसा से गांजा की खेप लोड की थी जिसे पुलिस को चकमा देते हुए रीवा तक लेकर आ गए। पूरा गांजा कार की डिग्गी में रखा था। मुखबिर की सूचना पर मंनगवा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।