सैनिक स्कूल रीवा का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी रहे मुख्य अतिथि

रीवा स्थित सैनिक स्कूल ने रविवार को अपना 64वां स्थापना दिवस बड़े ही गरिमामय और अनुशासित माहौल में मनाया। इस विशेष अवसर पर भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने से हुई, इसके बाद ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया।

सैनिक स्कूल रीवा का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी रहे मुख्य अतिथि

रीवा। सैनिक स्कूल ने रविवार को अपना 64वां स्थापना दिवस गरिमामय समारोह के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन परंपरा, अनुशासन और गौरवशाली विरासत के साथ संपन्न हुआ।

नौसेना प्रमुख ने विद्यार्थियों को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए कहा, लगन, परिश्रम और गुरुजनों के प्रति श्रद्धा से एक साधारण छात्र भी असाधारण ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल रीवा के पूर्व छात्र न केवल सेना में बल्कि विज्ञान, प्रशासन, खेलकूद, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके बाद परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।कार्यक्रम के दौरान वार्षिक पद अलंकरण समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

शिक्षा और खेलकूद में उल्लेखनीय योगदान के लिए छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल, लेफ्टिनेंट कर्नल ए.पी.एस. भुल्लर, स्क्वाड्रन लीडर सी.एच. त्रिलोक कुमार एवं डॉ. आर.एस. पांडेय ने समारोह के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल सैनिक स्कूल रीवा की परंपरा का प्रतीक है, बल्कि छात्रों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करने का माध्यम भी है। 

पूर्व छात्रों का हुआ अभिनंदन

विद्यालय के मानेकशा सभागार में गोल्डन और सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का विशेष अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्वमंत्री पुष्पराज सिंह, रीमा सिंधु, कृति पाल सिंह भुल्लर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि एवं पुराछात्र उपस्थित रहे। नौसेना प्रमुख त्रिपाठी ने भी विद्यालय में अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए पूर्व प्राचार्य कर्नल आर.आर. नारंग और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

विकास कार्यों का लोकार्पण

समारोह के दौरान नौसेना प्रमुख ने विद्यालय को पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। इसके साथ ही नवीनीकृत तरणताल और पूर्व छात्रों के सहयोग से निर्मित साइंस पार्क का उद्घाटन भी किया गया।

प्रकाशन और प्रदर्शनी का हुआ अनावरण

इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका, न्यूजलेटर एवं टाइम मशीन नामक एक विशेष प्रदर्शनी का अनावरण भी किया गया, जिसमें छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकी कौशल की झलक देखने को मिली।