जमीनी विवाद और पारिवारिक रंजिश में हुई मारपीट के दो फरार आरोपी गिरफ्तार

रीवा जिले की गोविंदगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी ने जमीन विवाद में देवरानी पर गैती से हमला किया था, जबकि दूसरे मामले में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया था।

जमीनी विवाद और पारिवारिक रंजिश में हुई मारपीट के दो फरार आरोपी गिरफ्तार

रीवा। जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जून को फरियादिया उमा पटेल पति उमाशंकर पटेल 50 वर्ष निवासी बजरंगपुर थाना गोविंदगढ़ ने अपने  देवर अच्छेलाल पटेल के साथ जमीनी हिस्सा बांट को लेकर वाद विवाद कर मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी।

पीडि़ता के सिर पर देवर अच्छेलाल पटेल ने गैती से हमला किया था, पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की लेकिन घटना के बाद से आरोपी फरार था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी घटना 26 मई को सामने आई थी पीडि़त उग्रभान दाहिया पिता देवनाथ दाहिया निवासी डिहिया के साथ परिवार के लोगों ने मारपीट की थी जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था।

उपरोक्त मामले में भी एक आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रविनाथ दाहिया पिता स्व. रामश्रय दाहिया 61 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।