उज्जैन से लौट रही कार खाई में गिरी, 8 यात्री घायल, टायर पंक्चर होने से हुआ हादसा
सलसलाई में स्टेट हाईवे 41 पर नायरा पंप के पास रात 1 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उज्जैन महाकाल मंदिर से दर्शन कर शुजालपुर मंडी लौट रही कार का टायर पंचर होने से यह हादसा हुआ। कार संतुलन खोकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
शाजापुर में स्टेट हाईवे 41 पर नायरा पेट्रोल पंप के समीप देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। महाकाल मंदिर से दर्शन कर शुजालपुर मंडी लौट रही कार का टायर पंचर होने से यह हादसा हुआ। कार संतुलन खोकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

कार में सवार 8 यात्रियों में से 70 वर्षीय कमला बाई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायल यात्रियों में सुनीता बाई, राकेश, भंवरलाल, चेल्सी, राघव, चारी और असी शामिल हैं। सभी को सिविल अस्पताल सारंगपुर में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही अकोदिया मंडी से एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी रामसिंह मेवाड़ा और पायलट अशोक मालवीय ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। पुलिस ने भी तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kritika Mishra 
