रिलायंस Jio Mall में दबंगों का उत्पात, मैनेजर और सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट

सतना में के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ. कुछ उत्पाती लोगों ने रिलायंस जियो मॉल पर शनिवाररात को जमकर हंगामा किया

रिलायंस Jio Mall में दबंगों का उत्पात, मैनेजर और सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट

सतना में के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ. कुछ उत्पाती लोगों ने रिलायंस जियो मॉल पर शनिवाररात को जमकर हंगामा किया. और सिक्योरिटी गार्ड और मैनेजर हिमांशु कचेर के साथ मारपीट की. और पार्किंग के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली. जब पीड़ित मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने पहले तो आनाकानी की फिर पुलिस अधिक्षक के संज्ञान लेने के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है. 

कैसे शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, रिलायंस जियो मॉल के पास आरोपी सम्राट सिंह उर्फ शिब्बू की जमीन है. शनिवार रात उसी रास्ते पर एक स्कूटी खड़ी थी. इसी दौरान सम्राट अपनी स्कॉर्पियो कार से वहां से निकला और स्कूटी को ठोकर मार दी. इस पर मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने आपत्ति जताई. गार्ड की बात सुनकर सम्राट भड़क गया और उसने तीन अन्य साथियों के साथ मॉल के अंदर घुसकर बवाल शुरू कर दिया.आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड को पीटने के बाद मॉल मैनेजर हिमांशु कचेर को बाहर खींच लिया और उसके साथ भी जमकर मारपीट की। घटना के दौरान आरोपियों ने वहां खड़ी एक अन्य कार में भी तोड़फोड़ की.

पुलिस ने किया केस दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही देर रात मामला सिविल लाइन थाने पहुंचा। प्रारंभ में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने में आनाकानी की, लेकिन जब पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो उन्होंने सख्ती दिखाई। इसके बाद आरोपी सम्राट सिंह उर्फ शिब्बू और उसके अज्ञात साथियों पर थाना सिविल लाइन में BNS-115(2), BNS-296, BNS-3(5), और BNS-351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया।

फिलहाल जांच जारी

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, जियो मॉल प्रबंधन और कर्मचारियों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है. देर रात हुए इस उत्पात से इलाके में भी तनाव फैल गया. पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.