BHOPAL NEWS : हमीदिया में जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, DME को पद से हटाने की मांग
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉ.अरुणा कुमार को डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) बनाए जाने के फैसले से डॉक्टर्स नाराज है और इसी के चलते जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (MTA) ने 24 घंटे के अंदर आदेश निरस्त करने की मांग करते हुए खुली चेतवानी दी है।

भोपाल. राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (MTA) ने काम बंद कर दिया। दोनों संगठनों ने डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) के पद पर पदस्थ अरुणा कुमार की नियुक्ति के विरोध में काम बंद किया है। इतना ही नहीं दोनों संगठनों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनकी नियुक्ति के आदेश को निरस्त करने की मांग उठाई है।
डॉ.अरुणा कुमार को पद से हटाने की मांग
डॉ.अरुणा कुमार को डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) बनाए जाने के फैसले से डॉक्टर्स नाराज है और इसी के चलते जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (MTA) ने 24 घंटे के अंदर आदेश निरस्त करने की मांग करते हुए खुली चेतवानी दी है। जिसमें उन्होंने साफ कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो दोनों संगठन आंदोलन करेंगे।
डॉ अरुणा कुमार का विवादों से पुराना नाता
आपको बता दें, कि डॉ.अरुणा की प्रताड़ना से तंग आकर कुछ दिन पहले एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। जिसकी वजह से डॉक्टर्स और जूनियर डॉक्टर्स में आक्रोश है। इतना ही नहीं डॉ.अरुणा कुमार को हटवाने के लिए मेडिकल टीचर्स डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से भी मुलाकात कर चुके हैं। डॉ.अरुणा कुमार को दो बार गांधी मेडिकल कॉलेज के गायनी डिपार्टमेंट के HOD पद से हटना भी पड़ा था। वहीं एक बार उन्हें डीन पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था।