नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शुरू किया जनपक्ष पॉडकास्ट, युवाओं और किसानों के मुद्दों पर करेंगे चर्चा
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने नए पॉडकास्ट “जनपक्ष” की शुरुआत कर जनता, युवाओं और किसानों की असली आवाज़ सामने लाने का संकल्प जताया। पहले एपिसोड में उन्होंने जनसेवा मित्रों की पीड़ा और संघर्ष को उजागर किया।
भोपाल:मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज अपने नए पॉडकास्ट जनपक्ष की शुरुआत की। इस पॉडकास्ट का उद्देश्य हैं आम जनता, युवाओं, किसानों, कर्मचारियों और समाज के उन वर्गों की वास्तविक आवाज़ को सामने लाना, जिन्हें सत्ता की चकाचौंध में अक्सर अनसुना कर दिया जाता है।

पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में सिंघार ने जनसेवा मित्रों की पीड़ा और उनकी संघर्षभरी कहानी को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने अपनी योजनाओं की झूठी चमक दिखाने के लिए इन ऊर्जावान युवा साथियों को सिर्फ प्रचार का औज़ार बना दिया। काम पूरा होने के बाद न केवल इन्हें बेरोजगारी के अंधेरे में धकेल दिया गया, बल्कि इनकी मेहनत, उम्मीदों और जीवन को भी गहरी चोट पहुंचाई गई।नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि जनसेवा मित्रों की यह व्यथा सत्ता की संवेदनहीनता और व्यवस्था की सच्चाई का आईना है। इनकी आवाज़ सुनना सिर्फ ज़रूरी नहीं यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।जनपक्ष पॉडकास्ट के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष ने आम जनता के मुद्दों को नई और सशक्त आवाज़ देने का संकल्प जताया है। आगामी एपिसोड्स में वे प्रदेश के विभिन्न तबकों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को जनता के समक्ष लाने वाले हैं।
sanjay patidar 
