मोदी- जांच भी मुफ्त होगी और दवाई भी मुफ्त होगी, गरीब की सेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य है

PM मोदी स्वदेशी का संकल्प और राष्ट्र निर्माण के प्रेरक CM डॉ. मोहन यादव ने लेख लिखकर दी जन्मदिन की बधाई.

मोदी- जांच भी मुफ्त होगी और दवाई भी मुफ्त होगी, गरीब की सेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य है
GOOGLE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार पहुंच गए हैं. यहां खुली जीप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों का अभिवादन करते दिखें.इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ जीप पर मौजूद रहे. धार में मोदी सभास्थल पर लगी स्वास्थ्य केंद्र की प्रदर्शनी देखने पहुंचे. प्रदर्शनी के बाद मोदी ने धार में पीएम मित्रा पार्क के मॉडल का अवलोकन किया. धार में प्रधानमंत्री का पारंपरिक जनजातीय वाद्य यंत्रों की धुन से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला.

PM- देश आज से "हैदराबाद लिबरेशन डे" मनाएगा 

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की वीरता और आतंकवाद पर कहा- 

"अभी कल ही देश और दुनिया में देखा है. फिर एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है, ये नया भारत है ये किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं, ये नया भारत है घर में घुस कर मरता है, आज 17 सितम्बर को एक और ऐतिहासिक अवसर है आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त करा कर उनकी अधिकारों की रक्षा करके भारत की गौरवता को स्थापित किया।हमने भारत की एकता के प्रतिक इस दिन को "हैदराबाद लिबरेशन डे" मनाने की शुरुआत की हैं. और आज हैदराबाद में बड़े शान से लिबरेशन डे का कार्यक्रम किया जा रहा है. हैदराबाद लिबरेशन डे" हमें प्रेरणा देता है की मां भार्ती की आन, बान ,शान से बड़ा कुछ भी नहीं हैं"

"स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" का शुभारंभ

"भारत की नारी शक्ति युवा, शक्ति, गरीब और किसान आज यहां इस कार्यक्रम में विकसित भारत के इन चारों स्तम्भों को नई मजबूती देने का काम हो रहा हैं. आज के आयोजन में नारी शक्ति का बहुत ध्यान रखा गया है. ये कार्यक्रम पुरे देश के लिए हो रहा हैं. पुरे देश की माताओं, बहनों के लिए हो रहा हैं, यहां से "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" का शुभारंभ हो रहा हैं." 

आदि सेवा पर्व की शुरआत 

मोदी बोले -

"साथियों देश भर में अलग-अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गूंज पहले से ही सुनाई दे रही हैं. आज से इसका मध्यप्रदेश संस्करण भी शुरू हो रहा हैं. ये अभियान धार समेत MP के सभी जनजातीय समाज के लोगों को जोड़ेगा। आज एक बड़ी औद्योगिक शुरआत भी हो रही है. आज देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शुभारंभ यहां हुआ हैं. इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी, किसान को उसकी उपज का सही दाम मिलेगा और सिर्फ धार में ही नहीं देश भर के लाखों किसान इस कार्यक्रम में आज जुड़े हुए हैं.इस पार्क से सबसे बड़ा लाभ हमारे देश के युवकों और युवतियों को होगा। बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। " 

जांच भी मुफ्त होगी और दवाई भी मुफ्त होगी!

"देश की माताएं बहने बढ़ चढ़ कर मुझे अपने आशीर्वाद देती रहती हैं. लेकिन आज मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं. मैं आपसे मांगता हूं की आप संकोच किए बिना इन कैंप में जा करके जांच जरूर करवाए। एक बेटे के नाते एक भाई के नाते मैं इतना तो आपसे मांग सकता हूं न. इन साडी जांचों के लिए आपको के नया पैसा नहीं देना होगा। जांच भी मुफ्त होगी और दवाई भी मुफ्त होगी।"

"2017 में हमने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की थी. अब तक इस योजना से 19 हजार करोड़ से भी अधिक की राशि मेरे माताओं बहनों के अकाउंट में पहुंच चुकें हैं. आज भी एक ही क्लीक से 15 लाख से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को मदद भेज भी दिए गए हैं. आज मैं मध्यप्रदेश की धरती से एक और अभियान की चर्चा करना चाहता हूं."

सिकल सेल एनीमिया पर PM ने कहा-

"हमारे आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बहुत बड़ी समस्या बन गई हैं. हमारी सरकार आदिवासी भाई बहनों को इस बीमारी से बचाने के लिए राष्ट्र मिशन चला रही हैं. इसकी शुरआत हमने 2023 में शहडोल से की थी. और शहडोल में ही हमने सिकल सेल स्क्रीनिंग का पहला कार्ड भी दिया था. और आज मध्यप्रदेश में ही सिकल सेल स्क्रीनिंग का 1 करोड़वा कार्ड वितरित हुआ हैं." 

"PM गरीब कल्याण अन्न योजना, दुनिया के लोग जब इसके आंकड़े सुनते है तो उनकी आंखे फटी रह जाती हैं. आज भी इस योजना के तहत मुफ्त अनाज दिया जा रहा हैं.PM आवास योजना के तहत जो घर दिए गए है वो भी महिलाओं के ही नाम पर दिए गए हैं. हमारे देश की महिलाएं मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर  व्यापर कर रही है. हमारी सरकार 3 करोड़ गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने में जुटी हैं. इतने कम समय में अब तक 2 करोड़ बहने लखपति दीदी बन भी चुकी हैं."

गरीब की सेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य हैं

"देश तभी आगे बढ़ेगा जब देश का गरीब, गरीबी से बाहर निकलेगा. हमने देखा हैं गरीब की सेवा कभी बेकार नहीं जाती. उन्हें बस थोड़ा सहारा मिल जाए वो अपनी महेनत से समुन्द्र को पार करने की हिम्मत रखता हैं. गरीब की सेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य हैं. आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी के जीवन से बाहर आ गए हैं."

आज प्रधानमंत्री मोदी धार से 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, आदि सेवा पर्व, सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक देशभर में 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी मातृ वंदन योजना के हितग्राहियों को राशि भी अंतरित करेंगे और धार में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सम्बोधन में आगे कहा-

"आज धार-झाबुआ का अंचल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से धन्य हो गया। प्रधानमंत्री जी को पुरे मध्यप्रदेश की 9 करोड़ जनता की तरफ से जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूं। आपके नेतृत्व में भारत ने अद्वितीय प्रगति की। आज भारत की कायापलट हो गई, जिसे दुनिया देख रही है। आधुनिक ब्रिज चिनाब नदी पर बना, मिजोरम तक ट्रेन पहुंची है। आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास हो रहा है। धार क्षेत्र कपास से धागा और कपड़ा उत्पादन का नया केंद्र बन रहा है। आपने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से बहनों के सिंदूर का बदला लिया। आप दुनिया के नायक हैं। मध्यप्रदेश के लिए यह प्रेम सदा बना रहे।"

MP के सीएम डॉ. मोहन यादव सहित बीजेपी के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक लेख लिखा। सीएम ने लिखा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जनकल्याण, आर्थिक सुदृढ़ीकरण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में भारत को अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। PM मोदी स्वदेशी का संकल्प और राष्ट्र निर्माण के प्रेरक जन्मदिन की बधाई।

 “परिश्रम में जो तपा है, उसने ही तो इतिहास रचा है, जिसने फौलादी चट्टानों को तोड़ा है, उसने ही समय को मोड़ा है/ समय को मोड़ देने का भी यही समय है, सही समय है”। यह उद्घोष करने वाले हमारे प्रेरक, मार्गदर्शक और भारत निर्माण के दृष्टा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर अनंत शुभकामनाएं।  हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री इस विशेष दिवस पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं उनकी इस यात्रा से प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

सीएम ने लिखा कि धार जिले के भैंसोला ग्राम में देश के पहले “पीएम मित्र पार्क” की आधारशिला रखने आ रहे हैं। इसके साथ ही वे स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार और पोषण अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे। मैं प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता के साथ प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

परिश्रम, पुरुषार्थ और सेवा के प्रतीक

प्रधानमंत्री का संपूर्ण जीवन परिश्रम, पुरुषार्थ और सेवा के प्रेरणादायी संकल्प की यात्रा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से राष्ट्र और समाज सेवा का संकल्प लेकर उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन की यात्रा आरंभ की, जो प्रधानमंत्री के रूप में भी ध्येयनिष्ठ रही। उनके लिए राष्ट्र प्रथम और सर्वोपरि है यह उनके राष्ट्र निर्माण और देशहित में लिए गए निर्णयों और नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम है कि आज भारत की गणना विश्व के अग्रणी राष्ट्रों में हो रही है।

उनके प्रत्येक निर्णय में राष्ट्र की नींव को सशक्त करने की झलक है कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करना। और उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद श्रीरामलला को अपने जन्म स्थान अयोध्या में प्रतिष्ठित करने में उनकी पहल अविश्वसनीय है।  उन्होंने एक राष्ट्र, एक पहचान के लिए विभाजनकारी प्रवृत्तियों को समाप्त किया और समाज में एकत्व का भाव स्थापित किया।  उनका दूरदर्शी नेतृत्व आधुनिक भारत को आत्मनिर्भर, सुरक्षित, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में निरंतर प्रेरित कर रहा है।

स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अभियान

उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व संभालते ही सबसे पहले उन्होंने देशवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अभियान छेड़ा। वे स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर दिल्ली के प्रगति मैदान पहुँचे गांव-गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर मध्यप्रदेश की जनता भी इस अभियान में जुट गई और गांव से लेकर नगर तक स्वच्छता अभियान में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य बना। इंदौर ने लगातार 8 बार देश में स्वच्छ शहर के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री मोदी जी ने आम नागरिक को आधुनिक चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की, जिससे गरीब और असहाय परिवारों को उपचार में सहायता मिली। इस योजना से 40 करोड़ से अधिक नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ सेवाएं प्राप्त हो रही हैं। समाज को अपने सांस्कृतिक गौरव के प्रति आत्मविश्वास उत्पन्न कराने के लिये प्रधानमंत्री जी ने हमें विरासत के साथ विकास का नारा दिया। भारतीय संस्कृति के गौरव और आधुनिकता के संतुलन को साधते हुए उन्होंने लोगों में आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाई।

अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया

मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि मोदी जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। जब उन्होंने कार्यभार संभाला था तब भारत विश्व की ग्यारहवीं अर्थव्यवस्था था केवल ग्यारह वर्षों में भारत चौथे स्थान पर पहुंचा और अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। तेल आयात, व्यापार, रक्षा उत्पादन और तकनीकी नवाचार में भारत ने नई मिसाल कायम की है। आयुध निर्यातक देश के रूप में भी भारत ने अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया. ‘स्पेस टेक्नोलॉजी’ में भारत ने चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर तिरंगा फहराकर विश्व को चकित कर दिया और विज्ञान तथा तकनीक में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी विशेषता है कि वे जो कहते हैं उसका क्रियान्वयन भी करते हैं। उन्होंने इसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से जीएसटी रिफॉर्म की घोषणा की थी और एक माह के भीतर इसे लागू करने का निर्णय ले लिया। इस फैसले से देश की कर-प्रणाली सरल होगी, महंगाई कम होगी और आर्थिक न्याय के साथ समावेशी विकास को गति मिलेगी।

निवेश, उत्पादन और रोजगार

प्रधानमंत्री की आर्थिक नीतियों ने निवेश, उत्पादन और रोज़गार के क्षेत्र में नई संभावनाएं निर्मित की हैं। ये नीतियां देशवासियों को राहत देने के साथ वैश्विक स्तर पर भारत के आत्म-सम्मान का प्रतीक बनी। अमेरिका जैसी आर्थिक महाशक्ति ने भारत पर भारी टैरिफ लागू कर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन श्री मोदी जी की रणनीति ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। रूस और चीन के साथ सहयोग कर नए व्यापारिक मार्ग स्थापित करना और जीएसटी जैसे आर्थिक सुधार लागू करना उनकी कुशल और निर्णायक नेतृत्व क्षमता का परिणाम है।

प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि देश का युवा आत्मनिर्भर बने और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाए। युवाओं को उनकी क्षमता के अनुरूप रोज़गार देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना लागू की। इसका उद्देश्य साढ़े तीन करोड़ से अधिक युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में युवाओं को कौशल विकास, स्वरोज़गार, स्टार्टअप, तकनीकी नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। मुद्रा योजना के तहत लगभग 52.5 करोड़ छोटे उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनके व्यवसाय को गति दी गई।

राष्ट्र की नींव में महिलाओं की भागीदारी

प्रधानमंत्री का मानना है कि किसी भी परिवार, समाज और राष्ट्र की नींव में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने महिलाओं के कल्याण, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन के लिए अनेक योजनाएँ लागू की हैं। उज्ज्वला योजना से 10.33 करोड़ से अधिक महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई। इससे महिलाओं के स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ और उन्हें सम्मान जनक जीवन जीने का अवसर भी मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ से अधिक लोगों को संपत्ति का अधिकार मिला। महिला आरक्षण लागू कर उन्होंने महिलाओं की राजनीतिक सहभागिता को बढ़ावा दिया। ‘लखपति दीदी अभियान’ के माध्यम से 3 करोड़ महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है।

पिछले 10 वर्षों में उन्होंने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है उन्होंने जनकल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास किए। ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत 81 करोड़ से अधिक नागरिकों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार हुआ. ‘जल जीवन मिशन’ के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों तक नल से जल पहुंचाया गया। इन योजनाओं ने देश के हर वर्ग को सीधे लाभ पहुँचाया।

रेडियो कार्यक्रम मन की बात से वे देश के हर जन-मन से जुड़े, हरेक की समस्या को जाना और समाधान पहुँचाने का प्रयास किया। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी सीमाओं की सुरक्षा, आतंकवाद का सामना और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने अनेक निर्णय लिए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत ने अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया और विश्व को भारत की शक्ति से परिचित कराया। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया।

सेवा, अनुशासन, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व सेवा, त्याग, अनुशासन, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। उनके द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों ने आम नागरिक को राहत दी, स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की, आर्थिक विकास की राह दिखाई, सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा दिया। उनके नेतृत्व में भारत ने संघर्ष से समाधान, संकट से अवसर और सीमित संसाधनों से वैश्विक प्रतिष्ठा की यात्रा तय की है।

आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर हम यह संकल्प लें कि उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करेंगे और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे। देश को विश्व शक्ति बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने सेवा और स्वदेशी का आह्वान किया है। मुझे विश्वास है कि प्रदेश के कपास उत्पादक क्षेत्र में टैक्सटाइल उद्योग के लिए स्थापित होने वाला ‘पीएम मित्र पार्क’ प्रधानमंत्री की स्वदेशी की संकल्पना को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदेश को मिलने वाले इस आशीर्वाद से हम सभी अभिभूत हैं ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका कल्याण’ करने वाले युगदृष्टा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।